Ola S1X प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला इलेक्ट्रिक एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है जिसको लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। इस ब्रांड के पास आज एक से बढ़ कर एक आधुनिक व हाई-परफॉरमेंस स्कूटर हैं। ओला का आज सबसे सस्ते व एडवांस स्कूटर है स१क्स+ जिसमे परफॉरमेंस के साथ फीचर भी आधुनिक मिलते हैं। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी बात व देखते हैं इसकी आकर्षक कीमत।
बैटरी | 3kW लिथियम-आयन |
मोटर | 2700W |
रेंज | 151km |
टॉप स्पीड | 90km/h |
कीमत | ₹84,999 |
मोटर, बैटरी, चार्जर और परफॉरमेंस
Ola S1X प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक पावरफुल 2700W की BLDC हब-माउंटेड मोटर जो स्कूटर को 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक लेकर जाती है और वो भी दमदार अक्सेलरेशन के साथ। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलता है एक 3kW लिथियम-आयन बैटरी पैक जो एक बार पूरा चार्ज होने पर स्कूटर को 151 किलोमीटर की IDC रेंज व 120 किलोमीटर तक की रियल वर्ल्ड रेंज देने में मदत करती है।
कंपनी इस S1X Plus स्कूटर के साथ एक फास्ट चार्जर देती है जो इसे मात्र 5 घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम है। अगर आपको एक प्रीमियम व हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है तो ये इ-स्कूटर आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बनेगा।
मिलते हैं सबसे प्रीमियम फीचर
Ola S1X प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं एक से बढ़ कर एक आधुनिक व अर्बन फीचर जो स्कूटर को एक शानदार लुक देते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी एक 5 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सबसे अपडेट स्कूटर की डिस्प्ले पर ही ले सकते हैं। साथ ही इस स्कूटर में आपको एंटी-थेफ़्ट अलार्म, पुश बटन स्टार्ट, LED लाइट, कीलेस एंट्री, बड़ा बूट स्पेस, मोबाइल चार्जर, ट्यूबलेस टायर व और भी बोहोत से एडवांस फीचर मिल जाते हैं।
कीमत
ओला इलेक्ट्रिक के इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत अभी आपको काफी कम मिलेगी। ये इ-स्कूटर आज ही बुक करने पर आपको मात्र ₹84,500 रुपए एक्स-शोरूम कीमत देनी होगी जो काफी किफायती है इस प्रकार के इ-व्हीकल के लिए। आप इसको अपने नज़दीकी शोरूम या फिर कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
यह भी देखिए: Mahindra Thar 5-Door जल्द ही होगी भारत के अंदर लांच, जानिए क्या होगी कीमत