Nissan Magnite
निसान मोटर एक जानी मनाई लीडिंग जापानीज मल्टीनेशनल ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की शुरुवात 1933 में हुई थी। निसान का एक बहुत ही पुराना और रिच हेरिटेज रहा है। इस कंपनी को ग्लोबली इनोवेशन और टेक्नोलॉजिकल अडवासमेंट के इनके कमिंटमेंट के लिए जानी जाती है। निसान की magnite एक सब कॉम्पैक्ट SUV है, जो की भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। इस कार को भारत के अंदर निसान ने पहेली बार 2020 में लांच किया था।
इस कार को यंग और अर्बन ग्राहकों को देख के डिज़ाइन किया गया है। इस कार में आपको स्टाइलिश डिज़ाइन, फीचर रिच इंटीरियर और कॉम्पिटिटिव कीमत का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। अगर आप भी इस वक्त आपके लिए एक नई सब कॉम्पैक्ट SUV लेने का सोच रहे है, तो आपके लिए निसान की magnite एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ये कार इतनी खास।
स्ट्राइकिंग डिज़ाइन
निसान Magnite में आपको बोल्ड और मस्कुलर डिज़ाइन देखने को मिल जाता है । इस कार में आपको फ्रंट में स्लीक LED प्रोजेक्टर हेडलैंप देखने को मिल जाता है, जो की J आकर की DRLs के साथ आता है। इस कार में आपको मॉडर्न और एग्रेसिव लुक देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार में आपको 16 इंच के एलाय व्हील भी दिए गए है। इस कार में आपको ड्यूल टोन रंग का विकल्प देखने को मिल जाता है।
दमदार परफॉरमेंस
निसान magnite में आपको दो प्रकार के इंजन के विकल्प देखने को मिल जाते है : 1 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन। इस कार के नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन में आपको 71 hp की पावर और 96 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। वही इस कार के टुब्रो चार्ज वैरिएंट में आपको 99 hp की पावर और 152 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको 5 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन और AMT ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिल जाता है।
किफायती कीमत
निसान magnite एक शानदार कॉम्पैक्ट SUV है, जो की एक आल राउंडर पैकेज के तौर पे सामने आती है। इस कार में आपको स्टाइलिश डिज़ाइन, अच्छी परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर का कॉम्बो देखने को मिल जाता है। निसान ने अपनी इस कार को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹6 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹11.27 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।
यह भी देखिए: आखिर Suzuki V-Strom 800DE हुई भारत में लांच, जानिए कमाल की परफॉरमेंस और कीमत