जानिए नई रीनॉल्ट काइजर गाडी के सभी वैरिएंट की कीमत व पूरा EMI प्लान

रीनॉल्ट काइजर में मिलेगी पावरफुल परफॉरमेंस और लम्बी माइलेज

रीनॉल्ट एक जानी मानी फ्रेंच मल्टीनेशनल ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की शुरुवात 1899 में हुई थी। इस कंपनी को इनके इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के चलते दुनिया भर में जाना जाता है। रीनॉल्ट ने भारत के अंदर अपनी शुरुवात 2005 में करि थी। रीनॉल्ट की kiger एक सब कॉम्पैक्ट SUV है, जो की स्टाइल, प्रक्टिकलिटी और अफ्फोर्डेबिलिटी के शानदार कॉम्बिनेशन के साथ आती है। आइये जानते है की क्यों है ये कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

रीनॉल्ट की kiger में आपको डायनामिक और मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को अन्य कम्पटीशन से अलग करता है। इस कार में आपको स्प्लिट हेडलैंप डिज़ाइन LED DRL के साथ देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार में आपको क्रोम के इन्सर्ट भी दिए गए है, जो की इस कार को फ्यूचरिस्टिक फील देते है। इस कार में आपको मस्कुलर लाइन और प्रोमिनेन्ट ग्रिल देखने को मिल जाती है।

मॉडर्न फीचर

रीनॉल्ट kiger
रीनॉल्ट kiger

रीनॉल्ट की kiger में आपको स्पेसियस और आरामदायक केबिन देखने को मिल जाता है । इस कार में आपको बढ़िया लेगरूम और हेड रूम भी दिया गया है। इस कार में पांच लोग बड़े ही आराम से बैठ के सफर कर सकते है। इस कार के इंटीरियर में आपको यूजर फ्रेंडली डैशबोर्ड भी देखने को मिल जाता है, जो की एक टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है। इस कार में आपको एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो का सपोर्ट भी देखने को मिल जाता है ।

दमदार परफॉरमेंस

रीनॉल्ट kiger
रीनॉल्ट kiger

रीनॉल्ट की kiger में आपको 1 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। जो की दो वर्शन में आता है : नैचुरली एस्पिरेटेड और टुब्रो चार्ज। जहा पे इसके नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन में आपको 71 hp की पावर और 96 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है, वही इसके टर्बो चार्ज इंजन में आपको 100 hp की पावर और 160 NM का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको दोनों ही इंजन के विकल्प में 5 स्पीड का मैन्युअल या AMT ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिल जाता है।

किफायती कीमत

रीनॉल्ट कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। रीनॉल्ट ने अपनी kiger SUV को भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती दाम पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹6 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹11.23 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटडाउन पेमेंट (20%) (₹ लाख)EMI (8% ब्याज, 60 महीने का कार्यकाल) (₹)
RXE1.2112,166
RXL1.3413,446
RXL AMT1.4614,725
RXT MT1.5615,604
RXT(O) MT1.6816,883
RXT AMT1.6816,883
RXT(O) MT डुअल टोन1.7517,562
RXT(O) AMT डुअल टोन1.8218,241
RXZ MT1.8818,920
RXZ MT डुअल टोन1.9419,599
RXZ AMT2.0020,278
RXT(O) Turbo MT2.0020,278
RXZ AMT डुअल टोन2.0620,957
RXT(O) Turbo MT डुअल टोन2.0620,957
RXZ Turbo MT2.1721,636
RXZ Turbo MT डुअल टोन2.2222,315
RXT (O) Turbo CVT2.2622,994
RXT (O) Turbo CVT डुअल टोन2.3223,673
RXZ Turbo CVT2.4224,352
RXZ Turbo CVT डुअल टोन2.4824,352

यह भी देखिए: Honda की CB500F जल्द ही होगी भारत के अंदर लांच, जानिए कीमत

Leave a Comment