नए Honda Activa 7G में मिलेगी अब ज्यादा माइलेज? जानिए कब तक हो सकता है लांच

नई एक्टिवा 125, एक्टिवा इ, SP160 और SP125 बाइक के बाद अब है एक्टिवा 7G के लांच की बारी?

हौंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) भारत की सबसे ज्यादा टू-व्हीलर वाहन बेचने वाली कंपनी है जिनके पास एक से बढ़ कर एक प्रीमियम बाइक व स्कूटर मिल जाते हैं। हौंडा ने हाल ही में अपनी नई एक्टिवा इ और QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लांच किया था जिसे देश में काफी पसंद किया गया। इन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को ब्रांड ने काफी प्रीमियम डिज़ाइन और फीचर दिए जो इसे एक एडवांस व्हीकल बनाते हैं। साथ ही कंपनी ने अपने कुछ और नए बाइक व स्कूटर के फेसलिफ्ट मॉडलों को लांच किया जो अब काफी आधुनिक टेक के साथ आए हैं।

हौंडा के नए एक्टिवा 125 स्कूटर के नए अवतार में अब आपको TFT डिस्प्ले के साथ एक नया इलेक्ट्रिक भी देखने को मिलेगा। इस नए एक्टिवा 125 स्कूटर में अब आपको मिलेगा ज्यादा रिफाइन 123.92cc सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड पेट्रोल इंजन जो अब OBD2B कॉम्पलिएंट है। ये इंजन निकालता है 6.20kW की पावर और 10.5NM का टार्क जिसके साथ ये एक बढ़िया अक्सेलरेशन और बढ़िया टॉप स्पीड देता है। साथ ही इस इंजन में अब आपको मिलता है आइडियल स्टार्ट/स्टॉप फीचर जो आपके पेट्रोल व माइलेज बढ़ाने में काफी मदत करेगा। अगर बात करें परफॉरमेंस की तो ये स्कूटर अब पहले के मुकाबले काफी बढ़िया बन चूका है।

Honda Activa 125 Facelift Scooter
Honda Activa 125 Facelift Scooter

साथ ही हौंडा मोटोकैक्ले एंड स्कूटर इंडिया ने हाल ही में लांच हुई हौंडा SP125 बाइक में भी आपको अब ज्यादा रिफाइन इंजन और नए आधुनिक फीचर जैसे की स्मार्ट TFT डिस्प्ले मिलती है। बात अब अगर इस SP125 बाइक की परफॉरमेंस की करे तो 2025 हौंडा SP 125 को परफॉरमेंस के लिए इस तरह डिज़ाइन किया गया है की ये सभी राइडर की ज़रूरत को पूरा कर सके।

इस नई SP125 मोटरसाइकिल में 124cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा हुआ है जो 7,500 rpm पर 10.72 हार्सपावर तक की पावर और 6,000 rpm पर 10.9 Nm तक का पीक टार्क देता है। इसकी पावर और एफिशिएंसी का कॉम्बिनेशन इसे सिटी रोड और हाईवे पर चलाने के लिए एकदम बढ़िया बनाता है। ये बाइक एक स्मूथ और पावरफुल राइड का अनुभव करने के लिए बनी है।

Honda SP125 Facelift
Honda SP125 Facelift

नए फेसलिफ्ट हौंडा SP160 मोटरसाइकिल में आपको मिलेगा एक पावरफुल 162.71cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन जो अब OBD2B नॉर्म्स के साथ मिलता है। ये पावरफुल इंजन निकालता है 13hp की बढ़िया पावर 14.8NM का टार्क। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार की बाइक के लिए। नई SP160 में आपको मिलेगा एक 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन जो इसे एक बढ़िया अक्सेलरेशन के साथ बढ़िया माइलेज देने में भी मदत करता है। ये एक हाई-परफॉरमेंस मोटरसाइकिल है जिसे भारत में काफी पसंद किया जाता है।

इन बड़े लांच के बाद HMSI अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एक्टिवा 6G स्कूटर के नए मॉडल 7G को भी जल्द ही भारतीय मार्किट में लांच कर सकती है। हालांकि अभी तक जापानीज ब्रांड HMSI ने अभी तक इस नए स्कूटर के लांच को लेकर कोई भी ऑफिसियल अपडेट नहीं दी है। अगर कंपनी इस स्कूटर के नए मॉडल को लांच करती है तो इसमें अब आपको कुछ नए फीचर और ज्यादा माइलेज देने वाला इंजन मिल सकता है। इसी के साथ नई एक्टिवा 7G स्कूटर में उम्मीद है की नई TFT स्मार्ट टोचसेववन डिस्प्ले भी मिल सकती है जिसमे आपको मोबाइल कनेक्टिविटी का ऑप्शन भी मिलेगा।

यह भी देखिए: जानिए क्या है Suzuki GSX-8R सुपरबाइक की ऑन-रोड कीमत और पूरा EMI प्लान

Leave a Comment