लम्बे इंतज़ार के बाद आखिर नई ह्युंदर Creta EV आई सामने, मिलेगी सिंगल चार्ज पर 473Km की रेंज
अभी के समय में सभी ऑटोमोटिव ब्रांड अपनी ICE गाड़ियों के इलेक्ट्रिक वैरिएंट लांच कर रही है। इसी तरह काफी लम्बी टेस्टिंग और डेवलपमेंट के बाद आखिर नई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक आई सामने। हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी नई क्रेटा इलेक्ट्रिक की डिटेल और फोटो को रिवेल किया। इस गाडी में आपको मिलने वाले हैं दो बैटरी ऑप्शन और 473 किलोमीटर की लम्बी रेंज। हुंडई अपनी नई क्रेटा इलेक्ट्रिक को डेब्यू आने वाले भारत मोबिलिटी शो में 17 जनवरी को करेगा जहाँ इस नई इलेक्ट्रिक कार की पूरी डिटेल आपके सामने होगी।
- नई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में मिलेगा 51.4kWh का टॉप बैटरी पैक।
- नई क्रेटा इलेक्ट्रिक में आपको मिलेगी तगड़ी अक्सेलरेशन, जहाँ ये जीरो से 100 की स्पीड केवल 7.9 सेकंड में पकड़ने में सक्षम होगी।
- गाड़ी में आपको काफी सारे डिज़ाइन में बदलाव और एक परफॉरमेंस लुक मिलेगा।
नई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में आपको मिलते हैं दो बैटरी पैक ऑप्शन एक 42kWh और दूसरा 51.4kWh जिसके साथ ये गाड़ी ARAI रेंज 390 किलोमीटर और 473 किलोमीटर तक की देगी। अभी तक कंपनी ने इस गाडी की पावर और टार्क को लेकर कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है लेकिन इसकी अक्सेलरेशन को लेकर बताया की नई क्रेटा इलेक्ट्रिक जीरो से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड केवल 7.9 सेकंड में पकड़ने में सक्षम होगी। इस नई इलेक्ट्रिक कार में आपको तीन ड्राइविंग मोड: इको, नार्मल और स्पोर्ट्स देखने को मिलेगा। इस गाडी में आपको सिंगल पेडल ड्राइविंग फीचर भी मिलेगा जिसे हुंडई i-Pedal टेक्नोलॉजी का नाम देती है।
नई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में आपको फास्ट चार्जर भी मिलेगी जहाँ कंपनी का कहना है की ये गाडी केवल 58 मिनट में 10 से 18 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है अपने DC फास्ट चार्जर के साथ। वहीं इसके 11kW AC वाल बॉक्स के साथ क्रेटा इलेक्ट्रिक 10 से 100 प्रतिशत चार्ज केवल 4 घंटों के समय में होगी। ये एक काफी कम समय है इस प्रकार की इलेक्टिक कार के लिए। अगर बात करें इस गाडी के डिज़ाइन की तो हुंडई ने इसे अपनी ICE क्रेटा जैसे ही डिज़ाइन दिया है जहाँ इसे कुछ बदलाव मिले जो आपको ICE क्रेटा में अलग देखेंगे। गाडी में अलगभग एक जैसा ही डिज़ाइन मिलता है केवल इलेक्ट्रिक वैरिएंट के कुछ पार्ट आपको सॉफ्ट प्लास्टिक में देखने को मिलते हैं।
नई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में आपको मिलता है एक बड़ा 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसमे आपको एप्पल कार प्ले और एंड्राइड auto दोनों ऑप्शन मिलेंगे। नई क्रेटा इलेक्ट्रिक में आपको ब्रांड की कोना इलेक्ट्रिक जैसा स्टीयरिंग व्हील मिलता है जो इसे ICE क्रेटा से अलग करता है। साथ ही इसमें आपको नया फ्लोटिंग सेण्टर कंसोल भी मिलता है जो की एक बिलकुल नया डिज़ाइन है। केवल इतना ही नहीं क्रेटा इलेक्ट्रिक में आती है पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, ADAS की सेफ्टी व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर जो इस गाडी को काफी प्रीमियम लुक देते हैं। गाडी में अब आपको डिजिटल की फीचर भी देखने को मिलेगा जो हाल ही में नई Alcazar में भी आया है।
नई हुंडई क्रेटा में आपको कुल चार वैरिएंट मिलेंगे जिनमे शामिल है एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, प्रीमियम और एक्सीलेंस। साथ ही इसमें आपको 8 कलर ऑप्शन मिलते हैं व 2 ड्यूल टोन व तीन मैट कलर ऑप्शन। नई क्रेटा इलेक्ट्रिक का मुकाबला होगा आने वाली नई मारुती सुजुकी इ विटारा, महिंद्रा BE6, आने वाली नई टाटा Harrier के साथ। ये एक काफी आधुनिक व प्रीमियम कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV है जो आपको एक कमाल का अनुभव देगी। अगर आपको भी एक प्रीमियम व रिलाएबल इलेक्ट्रिक गाडी की तलाश थी तो क्रेटा इलेक्ट्रिक आपके लिए एक कमाल का ऑप्शन बन सकती है।
यह भी देखिए: अब Kia की जल्द ही लांच होगी बिलकुल नई कॉम्पैक्ट SUV – कीमत होगी ₹10 लाख से काफी कम