MG मोटर जल्द ही लांच करेगा अपनी 4 नई गाड़ियां, कम कीमत में मिलेंगी लक्ज़री गाड़ियां!

MG की चार नई आने वाली गाड़िया

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 नज़दीक आरहा है। इस एक्सपो में कई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर अपनी अपनी नई गाड़ियों को शोकेस करने वाली है। इन्ही कंपनियों में से एक है MG मोटर भी है। MG मोटर एक चीनी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी bharat मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में अपनी चार नई गाड़ियों को डेब्यू करेगी। सूत्रों के अनुसार ये कार गाड़िया : MG Cyberster, M9, iML6 और MG 7 Trophy होंगी। चलिए जानते है की क्यों होंगी ये गाड़िया भारत में खास।

1. MG Cyberster

cyberster right front three quarter
MG Cyberster

MG कंपनी की नई Cyberster एक दो डोर वाली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार है। ये कार आधुनिक डिज़ाइन के साथ देखने को मिलेगी। इस कार में लौ स्लुंग बॉडी और सकिसोर डोर देखने को मिल जायेंगे। MG Cyberster फ्रंट में स्लीक LED हेडलाइट के साथ आएगी। इस कार में आकर्षक बम्पर देखने को मिल जायेगा जो इस कार को स्पोर्टी एस्थेटिक देने में मदद करेगा। Cyberster के अंदर तीन स्क्रीन का सेटअप देखने को मिल सकता है जो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम का काम करेगा। MG की ये स्पोर्ट्स कार 77 kWh की बैटरी इस्तेमाल कर 510 km की रेंज दे सकती है। इस कार को लेके ये सभी जानकारिया सूत्रों दवारा ली गई है।

2. MG M9

exterior mg m9 ev front left side 1280x720 1
MG M9

MG की नई आने वाली M9 को माफिया 9 के नाम से इंटरनेशनल कार मार्किट में जाना जाता है। ये एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक MPV है जो ग्राहकों को स्पेसियस डिज़ाइन और लुक्सुरियस फीचर का अनुभव कराती है। इस कार में स्लीक प्रोफाइल देखने को मिल जाती है जो इसे फ्रंट ग्रिल और स्लाइडिंग डोर से मिलती है। M9 में साथ लोगो को बैठा के सफर कराया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार इस कार में 90 kWh की बैटरी देखने को मिल जाएगी जो इस कार में 430 km की रेंज देगी।

3. MG iML6

1658833310616
MG iML6

MG मोटर की नई iML6 एक इलेक्ट्रिक SUV है जिसको ग्लोबल कार मार्किट में Marvel R के नाम से भी जाना जाता है। इस कार में एयरोडायनामिक बॉडी देखने को मिल सकती है जो कंटेम्पररी डिज़ाइन एलिमेंट के साथ आएगी। MG की ये कार कई आधुनिक फीचरो से लोडेड होगी। इस कार में 19.4 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है। ये कार लेवल 2 ADAS के साथ देखने को मिल सकती है । MG की iML6 में 70 kWh की बैटरी दी जा सकती है जो इस SUV को 402 Km की रेंज देगी। iML6 को लेके ये सभी जानकारिया सूत्रों दवारा प्राप्त करि गई है। भारत में iML6 को लेके ये सभी जानकारिया ऑफिशियली MG मोटर दवारा दी नहीं गई है।

4. MG 7 Trophy

MG 7 trophy
MG 7 Trophy

MG 7 Trophy एक प्रीमियम फास्टबैक सेडान है। इस कार में स्पोर्टी एस्थेटिक और लुक्सुरियस फीचर देखने को मिल जाते है। 7 Trophy में डायनामिक कूप जैसी बॉडी दी गई है जो बोल्ड फ्रंट ग्रिल के साथ आती है और इस कार को एग्रेसिव स्टान्स देती है। इस कार में 33 इंच का कर्व डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। ये कार 14 स्पीकर के बोस साउंड सिस्टम के साथ आसकती है। सूत्रों के अनुसार इस कार में 1 लीटर का टर्बो चार्ज इंजन दिया जा सकता है जो इस कार में 261 PS की पावर और 405 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा।

यह भी देखिए: अब लांच होगा Hero का सबसे प्रीमियम और पावरफुल 160cc स्कूटर जो करेगा Activa का खेल ख़तम

Leave a Comment