लम्बी रेंज और आधुनिक फीचर के साथ आया बिलकुल नया इलेक्ट्रिक स्कूटर – कीमत उड़ा देगी आपके होंश

युलु की सबसे अच्छी लौ स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर

युलु एक भारतीय ट्रांसपोरशन कंपनी है जो भारतीय ग्राहकों के लिए किफायती इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सलूशन पर काम कर रही है। इस कंपनी की शुरुवात 2017 में हुई थी। ये कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में बहुत तेज़ी से बढ़ रही है। युलु कंपनी ने अर्बन ट्रांसपोरशन की मुश्किलों को जैसे कनजेशान और प्रदुषण को हाल करना ही अपना मुख्य लक्ष्य बनाया है। ये कंपनी न केवल EVs का निर्माण करती है पर साथ ही बैटरी स्वैपिंग स्टेशन और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का नेटवर्क भी बना रही है।

जिसके चलते ग्राहक फिर बड़े आसानी से अर्बन इलाको में अपनी गाड़ियों को चार्ज कर सकेंगे। युलु कंपनी इस वक्त भारतीय ग्राहकों के बिच चर्चा में है। इस कंपनी की युलु Wynn को बहुत पसंद किया जा रहा है । युलु Wynn एक लौ स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो अपने आकर्षक डिज़ाइन और स्लीक बॉडी के चलते ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। अगर आप अपने लिए एक नई लौ स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश कर रहे है। तो आपके लिए युलु Wynn एक अच्छा विकल्प हो सकती है।

  • युलु Wynn में 0.98 kWh की बैटरी दी गई है।
  • इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 68 km की रेंज देखने को मिल जाती है।

आकर्षक और स्लीक डिज़ाइन

Yulu jpg
युलु Wynn

युलु Wynn में स्लीक और मिनिमलिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टेप थ्रू फ्रेम का इस्तेमाल करती है। इस स्कूटर को कॉलेज स्टूडेंट और काम करने वाले प्रोफेशनल लोगो के लिए बनाया गया है। युलु Wynn में 12 इंच का पहिया देखने को मिल जाता है । ये इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में ड्यूल शॉक अब्सॉर्बर का इस्तेमाल करती है। युलु Wynn भारत के अंदर दो आकर्षक रंगो के विकल्पों में देखने को मिल जाती है ।

रिलाएबल परफॉरमेंस और 68 km की रेंज

युलु Wynn
युलु Wynn

युलु की Wynn एक अच्छी और रिलाएबल लौ स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर में 0.98 kWh की बैटरी दी गई है जो इस स्कूटर को 68 km की रेंज एक बार चार्ज करने पर आसानी से देदेती है। युलु Wynn इलेक्ट्रिक स्कूटर 250 W की पावरफुल BLDC इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है। इस मोटर कारण इस Wynn में 25 Kmph की अच्छी टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में युलु कंपनी ने Drum ब्रेक का इस्तेमाल किया है।

विशेषताविवरण
बैटरी क्षमता0.98 kWh
रेंज (चार्ज पर)68 किमी
मोटर प्रकार250 W BLDC मोटर
टॉप स्पीड25 Kmph
ब्रेक प्रकारड्रम ब्रेक

क्या है कीमत ?

युलु की Wynn इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हीरो की इलेक्ट्रिक Eddy, ओकिनावा की R30 और जॉय की E Bike Wolf से मुकाबला करती है। इस स्कूटर को युलु कंपनी ने भारत के अंदर बहुत आकर्षक और किफायती कीमत पे लांच किया है। युलु की Wynn इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत मत्र ₹55,555 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है । इस स्कूटर के लिए युलु कंपनी ने कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है जिसके कारण इस स्कूटर को खरीद पाना और भी ज्यादा सरल हो जाता है।

डाउनपेमेंट (₹)EMI (24 महीने)
₹10,000₹2,112
₹15,000₹1,764
₹20,000₹1,416
₹25,000₹1,068

यह भी देखिए: MG मोटर जल्द ही लांच करेगा अपनी 4 नई गाड़ियां, कम कीमत में मिलेंगी लक्ज़री गाड़ियां!

Leave a Comment