मात्र ₹10,770 रुपए की आसान किस्तों पर मिलेगी नई Maruti Swift – देखिए सभी मॉडलों का प्लान

मत्र ₹10,770 रुपए की EMI पे घर लाए मारुती सुजुकी Swift

मारुती सुजुकी की Swift भारत के अंदर सबसे लोकप्रिय हैचबैक गाड़ियों में से एक में गिनी जाती है। युवा और अर्बन ग्राहकों दवारा Swift को बहुत पसंद किया जाता है । ये कार कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आती है। मारुती सुजुकी की इस हैचबैक में न केवल आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है बल्कि ये कार अच्छे फीचर और परफॉरमेंस के साथ आती है। मारुती सुजुकी ने अभी कुछ समय पहले ही Swift के नए जनरेशन मॉडल को भारत में लांच किया था।

  • Swift 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करती है।
  • Swift का पेट्रोल वैरिएंट ट्रांसमिशन विकल्प अनुसार 24.80 kmpl से लेके 25.75 kmpl तक की माइलेज देदेता है।
  • CNG वैरिएंट में 32.85 km/kg की माइलेज दी गई है।

आकर्षक और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन

मारुती सुजुकी की Swift
मारुती सुजुकी की Swift

मारुती सुजुकी की Swift में आधुनिक और स्पोर्टी एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। इस कार का लेटेस्ट जनरेशन मॉडल 2024 में भारत के अंदर लॉच किया गया था। Swift में लौ स्टान्स और बोल्ड लाइन देखने को मिल जाती है जो इस कार को स्पोर्टी चरित्र देने में मदद करती है। ये कार स्लीक LED हेडलैंप और अनोखी ग्रिल के साथ आती है। Swift के रियर में स्टाइलिश LED टेल लैंप दिए गए है जो इस कार को कंटेम्पररी लुक देने का काम करते है।

मारुती सुजुकी Swift के डायमेंशन की बात करि जाये तो इस कार में 3860 mm की लम्बाई , 1735 mm की चौड़ाई और 1520 mm की ऊंचाई देखने को मिल जाती है। ये कार 2450 mm का अच्छा व्हीलबेस भी साथ लाती है। Swift में ड्यूल टोन इंटीरियर थीम देखने को मिल जाती है। इस कार के केबिन में मारुती सुजुकी ने हाई क्वालिटी मटेरियल का इस्तेमाल किया है जिसके कारण स्विफ्ट का केबिन आरामदायक और प्रीमियम अनुभव देता है।

पावरफुल परफॉरमेंस और CNG पॉवरट्रेन का विकल्प

मारुती सुजुकी की Swift
मारुती सुजुकी की Swift

मारुती सुजुकी की नई Swift पावरफुल परफॉरमेंस देने के लिए 1.2 लीटर का तीन सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करती है। ये पावरफुल इंजन इस कार में 82 PS की पावर और 112 Nm का पीक टार्क पैद करता है। इस कार में 5 स्पीड का मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स का विकल्प देखने को मिल जाता है । Swift भारत के अंदर CNG पॉवरट्रेन में भी देखने को मिल जाती है। CNG पॉवरट्रेन के लिए भी ये कार 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करती है। हालाकि CNG पॉवरट्रेन की बात करि जाये तो ये कार 69 PS की पावर और 102 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। CNG में सिर्फ 5 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स ही देखने को मिलता है।

इंजन प्रकारइंजन क्षमतापावर (PS)पीक टार्क (Nm)गियरबॉक्स विकल्प
पेट्रोल 1.2 लीटर82 PS112 Nm5 स्पीड मैन्युअल / AMT
CNG 1.2 लीटर69 PS102 Nm5 स्पीड मैन्युअल

क्या है कीमत ?

भारत के अंदर नई जनरेशन Swift हुंडई की ग्रैंड i10 Nios, रीनॉल्ट Triber, हुंडई Exter और टाटा Punch जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती है। ये कार रियर पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, हिल होल्डा असिस्ट, ESP और छे एयर बैग जैसे सेफ्टी फीचर के साथ आती है। मारुती सुजुकी Swift को भारत के अंदर आकर्षक और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया गया है। Swift की कीमत मत्र ₹6.49 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।

वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
Swift LXi 6.49 लाख1.29 लाख10,770
Swift VXi7.29 लाख1.46 लाख11,791
Swift VXi Opt7.57 लाख1.52 लाख12,195
Swift VXi AMT7.75 लाख1.55 लाख12,366
Swift VXi Opt AMT8.02 लाख1.60 लाख12,694
Swift VXi CNG8.20 लाख1.64 लाख12,872
Swift ZXi8.29 लाख1.66 लाख12,984
Swift VXi Opt CNG8.46 लाख1.69 लाख13,161
Swift ZXi AMT8.74 लाख1.74 लाख13,367
Swift ZXi Plus8.99 लाख1.80 लाख13,526
Swift ZXi Plus DT9.14 लाख1.83 लाख13,690
Swift ZXi CNG9.20 लाख1.84 लाख13,752
Swift ZXi Plus AMT9.45 लाख1.89 लाख13,946
Swift ZXi Plus AMT DT9.60 लाख1.92 लाख14,070

Leave a Comment