रॉयल एनफील्ड Bear 650 में आपको मिलेगी सबसे तगड़ी परफॉरमेंस और आधुनिक फीचर
रॉयल एनफील्ड जो की एक मशहूर भारतीय मोटरसाइकिल कंपनी है यह अपनी पुरानी और बढ़िया बाइक बनाने के लिए काफी मशहूर है। ये कंपनी अपने क्लासिक डिज़ाइन और भरोसेमंद परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है और हमेशा बाइक पसंद करने वाले लोगो की पसंद का ध्यान रखती है। रॉयल एनफील्ड Bear 650 जो की एक मॉडर्न स्क्रेम्ब्लेर बाइक है यह कंपनी के लिए एक नया और बड़ा स्टेप है जो पुरानी क्लासिक लुक को नए टेक्नोलॉजी के साथ मिलाता है। तो चलिए जानते है रॉयल एनफील्ड Bear 650 में क्या-क्या ख़ास फीचर देखने को मिलते है।
आकर्षित डिज़ाइन और फीचर
रॉयल एनफील्ड Bear 650 का डिज़ाइन पुरानी स्क्रेम्ब्लेर बाइक से प्रेरित होकर रेट्रो और मॉडर्न स्टाइल का बढ़िया मिक्स है। इस बाइक में छोटा, गोल LED हेडलैंप दिया गया है जो की इसके पुराने स्टाइल का चार्म और बढ़ा देता है। बाइक का ओवरआल लुक लो-स्लुंग मिलता है और पीछे की सीट थोड़ी ऊपर की तरफ दी गई है जो इसको स्क्रेम्ब्लेर लुक देती है और राइडर को भी कम्फर्टेबल फील कराती है।
अब इस गाड़ी में दिए गए फीचर की बात करते है तो Bear 650 में 19-इंच का फ्रंट और 17-इंच का रियर व्हील देखने को मिलता है जो इस बाइक की ऑफ-रोड परफॉरमेंस को और अच्छी बनाता है। इसके साथ ही 184mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ ये RE के 650cc बाइक में से सबसे ऊंची बाइक है। ये रॉयल एनफील्ड की पहली 650cc बाइक है जिसमे TFT स्क्रीन दिया गया है जो की नई Himalayan बाइक में भी इस्तेमाल हुआ है।
दमदार परफॉरमेंस
बात अब अगर इसके परफॉरमेंस की करे तो Bear 650 एक स्क्रेम्ब्लेर स्टाइल बाइक है जो की Interceptor 650 के प्लेटफार्म पर बनी हुई है। इस बाइक में 648cc का वही इंजन लगा हुआ है जो इंटरसेप्टर में होता है और साथ ही इसमें 47.4 PS की वही पावर मिलती है। लेकिन इस बाइक का टार्क 56.5Nm है जो Interceptor 650 से 4Nm ज़्यादा है। Bear 650, Interceptor से 2kg हलकी है क्यूंकि इस बाइक में एक टू-इन-वन एग्जॉस्ट सिस्टम भी दिया गया है।
विशेषता | विवरण |
---|---|
इंजन | 648cc |
पावर | 47.4 PS |
टार्क | 56.5 Nm |
जानिए क्या है कीमत
रॉयल एनफील्ड Bear 650 की कीमत उसके प्रीमियम फीचर और ख़ास ऑफर को देखते हुए रखी गयी है। अब बात अगर इस बाइक के कीमत की करे तो Bear 650 की शुरूआती कीमत ₹3.39 लाख (एक्स-शोरूम) है जो की ₹ 3.59 लाख तक जाती है। इस बाइक की कीमत ऐसे सेट की गई है की ये दुसरे मिड-वेट स्क्रेम्ब्लेर के साथ कम्पटीशन में रहे। ये उन लोगों के लिए काफी आकर्षित विकल्प है जो एक ही बाइक में स्टाइल, हेरिटेज और परफॉरमेंस चाहते हैं।