हुंडई की नई Exter CNG
हुंडई एक जानी मानी और लीडिंग साउथ कोरियाई मल्टीनेशनल ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी की शुरुवात 1967 में हुई थी। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी फीचर रिच और रिलाएबल गाड़ियों के लिए जानी जाती है। हुंडई लगातार ही इनोवेशन में आगे बढ़ती जा रही है। भारतीय मार्किट में हुंडई की Exter एक बहुत ही लोकप्रिय कार है। इस कार को अब हुंडई ने भारत के अंदर एक नए ड्यूल सिलिंडर वैरिएंट में लांच किया है। आइये जानते है की क्यों है यह ड्यूल सिलिंडर वैरिएंट इतना खास
डिज़ाइन
हुंडई की नई Exter CNG ड्यूल सिलिंडर में आपको वैसा ही कॉम्पैक्ट SUV डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जैसा आपको इसके पेट्रोल वैरिएंट में दिया गया है। इस कार में आपको एक्सटेरियर में कैस्केडिंग ग्रिल देखने को मिल जाती है। यह कार स्लीक प्रोजेक्टर हेडलैंप और LED DRLs के साथ आती है। इस कार में आपको स्टाइलिश एलाय व्हील भी देखने को मिल जाते है, जो की इस कार में दयनामिस्म को दर्शाते है। इस कार में आपको बूट स्पेस में भी कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है
फीचर
नई आई हुंडई Exter CNG ड्यूल सिलिंडर में आपको कई मॉडर्न फीचर देखने को मिल जाते है, जो की पैसेंजर और ड्राइवर कम्फर्ट को बढ़ाते है। इस कार में आपको 8 इंच की टच स्क्रीन इसके इंफोटेनमेंट के लिए देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल जैसे कई फीचर देखने को मिल जाते है। वही सेफ्टी की बात की जाये, तो इस कार में आपको छे एयर बैग, ABS और EBD जैसे फीचर दिए गए है।
परफॉरमेंस
नई आई Exter CNG ड्यूल सिलिंडर में आपको पावर व् परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस कार में आपको 1.2 लीटर का कापा VVT पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह पावरफुल इंजन इस कार में 69 hp की पावर और 95.2 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको 27.1 km/kg की माइलेज देखने को मिल जाती है। यह कार 5 स्पीड के मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ आती है। इस कार में आपको 60 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है।
विशेषता | विवरण |
---|---|
इंजन | 1.2 लीटर कापा VVT पेट्रोल इंजन |
पावर | 69 hp |
पीक टार्क | 95.2 Nm |
माइलेज | 27.1 km/kg |
ट्रांसमिशन | 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन |
फ्यूल टैंक | 60 लीटर |
कीमत
हुंडई की नई आई Exter CNG ड्यूल सिलिंडर भारतीय मार्किट के अंदर उन ग्राहकों के लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प बनके सामने आती है, जो की अपने लिए एक किफायती और कम लागत पे चलने वाली कार की तलाश कर रहे है। इस कार में आपको मॉडर्न फीचर और आकर्षक डिज़ाइन के साथ बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी भी देखने को मिल जाती है। इस कार को हुंडई ने भारतीय मार्किट के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹8.50 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।
यह भी देखिए: Royal Enfield की बिलकुल नई Guerrilla 450 मोटरसाइकिल हुई लांच, जानिए क्या है कीमत