जानिए हुंडई Creta EV के सबसे वैरिएंट की कीमत और पूरा EMI प्लान

हुंडई की नई Creta इलेक्ट्रिक हुई भारत में लांच

हुंडई एक जानी मानी और लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की गाड़ियों को भारत के अंदर अपनी आधुनिक टेक्नोलॉजी और फीचरो के लिए पसंद किया जाता है। भारतीय कार मार्किट में इलेक्ट्रिक SUVs की बढ़ती डिमांड को देख हुंडई ने अपनी नई Creta इलेक्ट्रिक को लांच किया है। ये असल में एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV है। इस कार का ICE इंजन मॉडल भारतीय ग्राहकों दवारा बहुत पसंद किया जाता है। चलिए जानते है की क्यों है नई Creta इलेक्ट्रिक भारत में इतनी खास।

  • हुंडई Creta इलेक्ट्रिक में दो बैटरी के विकल्प देखने को मिल जाते है।
  • आप इस कार को DC फ़ास्ट चार्जिंग के मदद से मत्र 58 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज कर सकते है।

आकर्षक डिज़ाइन व् फीचर

Hyundai Creta EV
Hyundai Creta EV

हुंडई Creta इलेक्ट्रिक में आधुनिक एस्थेटिक और फंक्शनलिटी का अच्छा ब्लेंड देखने को मिल जाता है। ये कार फ्रंट में बंद ग्रिल के साथ आती है। बंद ग्रिल इस इलेक्ट्रिक SUV में एयरोडायनामिक को बढ़ाती है और साथ ही इसको बोल्ड व् अनोखा लुक देती है। Creta इलेक्ट्रिक में हुंडई ने एक्टिव एयर फ्लैप का इस्तेमाल किया है। ये एक्टिव एयर फ्लैग Creta इलेक्ट्रिक में अच्छी कूलिंग और एयर फ्लो बनाये रखते है।

हुंडई की नई Creta इलेक्ट्रिक सोफिस्टिकेटेड ड्यूल टोन इंटीरियर थीम के साथ आती है। इस कार में एम्बिएंट लाइटिंग भी दी गई है जो इस कार में लुक्सुरियस राइड का अनुभव कराती है। इस कार में रीसायकल प्लास्टिक का भी इस्तेमाल किया गया है जो हुंडई कंपनी का सस्टेनेबिलिटी के प्रति कमिटमेंट दिखाता है। ये कार स्पेसियस केबिन के साथ आती है जहा आपको अच्छा लेगरूम और हेडरूम देखने को मिल जाता है। इस कार के डैशबोर्ड में 10.25 इंच की दो डिस्प्ले दी गई है जो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम का काम करती है।

पावरफुल परफॉरमेंस और रेंज

Hyundai Creta EV
Hyundai Creta EV

हुंडई की नई Creta इलेक्ट्रिक में दो प्रकार के बैटरी विकल्प देखने को मिल जाते है : 42 kWh और 51.4 kWh। जहा पे 42 kWh की बैटरी के साथ इस कार में 390 km की रेंज देखने को मिल जाती है । वही 51.4 kWh की बैटरी के साथ ये कार 474 km की अच्छी रेंज देदेती है। Creta इलेक्ट्रिक को आप DC फ़ास्ट चार्जर के मदद से मत्र 58 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज कर सकते है। वही 11 kW की AC चार्जर इस्तेमाल कर आप इस कार को 4 घंटे में पूरा चार्ज कर सकते है।

फ़ीचरविवरण
बैटरी विकल्प42 kWh और 51.4 kWh
42 kWh बैटरी की रेंज390 km
51.4 kWh बैटरी की रेंज474 km
DC फ़ास्ट चार्जिंग समय0 से 80% मात्र 58 मिनट में
AC चार्जिंग समय (11 kW)4 घंटे में पूरी तरह चार्ज

क्या है कीमत ?

हुंडई की ये नई इलेक्ट्रिक SUV भारत के अंदर MG की ZS EV, टाटा Curvv EV और महिंद्रा BE 6 से मुकाबला करती है। इसके अलावा आने वाले समय में ये कार मारुती सुजुकी की e Vitara से भी मुकाबला करेगी। Creta इलेक्ट्रिक को हुंडई ने भारत के अंदर बहुत किफायती कीमत पे लांच किया है। इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹17.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹24.38 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स शोरूम कीमत (₹)डाउन पेमेंट (₹)EMI (₹)
Creta Electric Executive 17,99,0001,79,90036,352
Creta Electric Smart19,00,0001,90,00037,812
Creta Electric Smart (O)19,50,0001,95,00038,540
Creta Electric Smart (O) DT19,65,0001,96,50038,727
Creta Electric Premium20,00,0002,00,00039,302
Creta Electric Premium DT20,15,0002,01,50039,451
Creta Electric Smart (O) HC20,23,0002,02,30039,547
Creta Electric Smart (O) HC DT20,38,0002,03,80039,725
Creta Electric Premium HC20,73,0002,07,30040,227
Creta Electric Premium HC DT20,88,0002,08,80040,405
Creta Electric Smart (O) LR21,50,0002,15,00041,335
Creta Electric Smart (O) LR DT21,65,0002,16,50041,522
Creta Electric Smart (O) LR HC22,23,0002,22,30042,143
Creta Electric Smart (O) LR HC DT22,38,0002,23,80042,320
Creta Electric Excellence LR23,50,0002,35,00043,746
Creta Electric Excellence LR DT23,65,0002,36,50043,933
Creta Electric Excellence LR HC24,23,0002,42,30044,554
Creta Electric Excellence LR HC DT24,38,0002,43,80044,730

यह भी देखिए: सबसे पहले जानिए नई Honda QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान

Leave a Comment