Honda की CB500F जल्द ही होगी भारत के अंदर लांच, जानिए कीमत

Honda की CB500F

हौंडा दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी के पास एक बहुत ही पुराना और सुनहरा इतिहास रहा है। यह कंपनी हाई परफॉरमेंस मोटरसाइकिल कई दशकों से बनती आरही है। होंडा की CB सीरीज इनकी हाई परफॉरमेंस मोटरसाइकिल के लाइनअप में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। CB सीरीज को हमेशा से ही पावर, कम्फर्ट और किफायती दाम पे बढ़िया ब्लेंड के तौर पे देखा जाता है।

हौंडा की CB500F असल में ओरिजनली अपना डेब्यू 2013 में करि थी। इस बाइक ने तब बहुत ही ज्यादा लोकप्रियता बहुत ही कम समय में हासिल कर ली थी। फिर बदलते वक्त के साथ हौंडा ने अपनी इस शानदार मोटरसाइकिल को मार्किट से डिस्कन्टिन्यूए क्र दिया था। लेकिन हौंडा अब अपनी इस मोटरसाइकिल के नए अपडेट वर्शन को जल्दी ही फिरसे लांच करने वाली है। आइये जानते है की क्यों होगी हौंडा की CB500F इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

CB500F
CB500F

हौंडा की नई CB500F में आपको उसकी बड़ी सिबलिंग CB1000R जैसा डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको एग्रेसिव, मस्कुलर लाइन और शार्प एंगल वाला कंटेम्पररी और स्पोर्टी लुक दिया गया है। इस बाइक में आपको हेडलाइट भी स्लीक और मिनिमलिस्ट डिज़ाइन वाला देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको फूल LED सेटअप देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक में विजिबिलिटी को बढ़ाता है।

दमदार परफॉरमेंस

CB500F
CB500F

हौंडा की CB500F में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाएगी। इस बाइक में आपको 471 cc का लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जायेगा। यह इंजन एक पैरेलल ट्विन इंजन होगा। यह इंजन इस बाइक में 47 hp की पावर और 43 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इस बाइक में आपको 180 kmph से लेके 190 kmph के बिच की टॉप स्पीड देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इस बाइक में आपको 17 लीटर का फ्यूल टैंक और 6 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल जायेगा।

विशेषताविवरण
इंजन471 cc लिक्विड कूल्ड पैरलल ट्विन
पावर47 hp
पीक टार्क43 Nm
टॉप स्पीड180 kmph से 190 kmph
फ्यूल टैंक17 लीटर
गियरबॉक्स6 स्पीड

किफायती कीमत

हौंडा ने अभी तक ऑफिसियल तौर से CB500F की कीमत को लेके कोई भी जानकारी नहीं दी है। साथ ही इसके लांच को लेके भी अभी तक कोई पक्की खबर नहीं मिली है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है की, हौंडा इस बाइक को भी अपनी अन्य मोटरसाइकिल जैसे ही बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव दाम पे लांच करेगी। इस बाइक की कीमत को लेके ये अनुमान लगाया जा रहा है, की इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹4.8 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी, जो की मत्र ₹6 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाएगी।

यह भी देखिए: Kia की सबसे पावरफुल और लम्बी रेंज वाली इलेक्ट्रिक SUV अब होगी भारत में लांच

Leave a comment