हीरो मोटोकॉर्प की नई मैक्सी स्कूटर
इस वक्त भारतीय ग्राहकों के बिच हीरो मोटोकॉर्प कंपनी बहुत ज्यादा चर्चा में है । हीरो मोटोकॉर्प भारतीय स्कूटर मार्किट में जल्द ही एक नई मैक्सी स्कूटर को लांच कर सकती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम हीरो Xoom 160 होगा जो यामाहा की Aerox 155 से मुकाबला करेगी। हीरो Xoom 160 स्कूटर आकर्षक डिज़ाइन और पावरफुल परफॉरमेंस का अच्छा मेल साथ लाएगी। इस स्कूटर का इंतज़ार भारतीय ग्राहक और स्कूटर उत्साही बहुत समय से कर रहे है ।
- हीरो Xoom 160 में 160 cc का इंजन देखने को मिल सकता है ।
- इस स्कूटर में 14 bhp की पावर दी जा सकती है ।
आकर्षक और स्टाइलिश डिज़ाइन
हीरो Xoom 160 स्कूटर को पहले भी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में शोकेस किया जा चूका है। शोकेस की गई Xoom 160 स्कूटर में ड्यूल LED हेडलैंप और LED DRLs दी गई है। ये LED लाइटिंग न केवल दृश्यता को बढ़ाती है पर साथ ही Xoom 160 को आकर्षक भी दिखाती है । इस स्कूटर में ड्यूल पर्पस टायर का इस्तेमाल किया गया है। ये स्कूटर बड़ी विंडस्क्रीन और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट पाइप के साथ आती है। Xoom 160 स्कूटर में हलोजन लैंप का इस्तेमाल टर्न इंडिक्टर के लिए किया गया है।
हीरो मोटोकॉर्प ने हमेशा से ही अपनी हर एक स्कूटर में आधुनिक फीचर दिए है। इस कंपनी की नई आने वाली Xoom 160 में भी फीचरो की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलेगी। हीरो मोटोकॉर्प की इस नई आने वाली स्कूटर के अंदर कीलेस स्टार्ट स्टॉप का फंक्शन देखने को मिल सकता है। सूत्रों की माने तो इस स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जायेगा जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आएगा। सूत्रों की माने तो ये स्कूटर 14 इंच का पहिया इस्तेमाल करेगी। इस स्कूटर में स्प्लिट LED टेल लाइट भी देखने को मिल जाएगी ।
पावरफुल व् रिलाएबल परफॉरमेंस
Xoom 160 स्कूटर भारत के अंदर हीरो मोटोकॉर्प के तरफ से आने वाली एक पावरफुल स्कूटर होगी। इस स्कूटर में 160 cc का लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल सकता है जो Xoom 160 को रिलाएबल और पावरफुल परफॉरमेंस देगा। सूत्रों के अनुसार इस स्कूटर में 14 bhp की पावर देखने को मिल सकती है। साथ ही Xoom 160 फ्रंट में टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और रियर में ट्विन शॉक अब्सॉरबेर के साथ आएगी। इस स्कूटर में दोनों ही पहियों पे डिस्क ब्रेक भी दिए जा सकते है ।
क्या है कीमत ?
हीरो मोटोकॉर्प भारत के अंदर 19 जनुअरी 2025 से हीरो Xoom 160 स्कूटर की बुकिंग लेना शुरू करदेगी। इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी कुछ अन्य टू व्हीलरो को भी इसी बिच शोकेस करने का सोचा है जिसमे Xtreme 250R मोटरसाइकिल का नाम शामिल है। Xoom 160 स्कूटर की कीमत को लेके अभी तक कोई भी ऑफिसियल जानकारी दी नहीं गई है । सूत्रों के अनुसार ये स्कूटर भारत में मत्र ₹1.45 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे देखने को मिल सकती है।