Hero ने लांच किया 165Km रेंज के साथ बिलकुल नया इलेक्ट्रिक स्कूटर – कीमत भी इतनी कम!

हीरो की Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर

हीरो मोटोकॉर्प भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में एक लोकप्रिय स्कूटर मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर इस वक्त भारत के अंदर बहुत पसंद की जा रही है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर असल में हीरो मोटोकॉर्प के सब ब्रांड Vida के अंदर लांच की गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको अच्छी परफॉरमेंस, आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचर का अच्छा कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। चलिए जानते है की क्यों है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर इतनी खास ।

  • Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलिगेंट बॉडी कर्व देखने को मिल जाता है।
  • Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर 1301 mm का व्हीलबेस इस्तेमाल करती है।
  • हीरो ने Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया है।

आकर्षक और आधुनिक डिज़ाइन

Vida V2
Vida V2

हीरो Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर कंटेम्पररी और स्लीक डिज़ाइन के साथ आती है। इस स्कूटर को आधुनिक अर्बन राइडरो के लिए बनाया गया है। Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलिगेंट बॉडी कर्व देखने को मिल जाता है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टाइल और फंक्शनलिटी का सही संतुलन लाती है। इस स्कूटर को मजबूत फ्रेम के बनाया गया है। जो न केवल डियूराबिलिटी को बढ़ाता है बल्कि स्कूटर को हल्का भी रखता है।

Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर 1301 mm का व्हीलबेस इस्तेमाल करती है। इस स्कूटर में 777 mm की अच्छी सीट हाइट और 155 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाती है। हीरो कंपनी ने अपनी Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर TFT टच स्क्रीन डिस्प्ले का इस्तेमाल करती है। इस स्कूटर में आपको प्रक्टिकलिटी और आधुनिकता का अच्छा मेल देखने को मिल जाता है।

पावरफुल परफॉरमेंस और अच्छी रेंज

Vida V2
Vida V2

हीरो की Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर तीन वैरिएंट में आती है : V2 लाइट, V2 प्लस और V2 प्रो। ये तीनो ही वैरिएंट अलग अलग प्रकार की बैटरी के साथ आते है। V2 लाइट में 2.2 kWh की बैटरी, V2 प्लस में 1.72 kWh की दो बैटरी और V2 प्रो में 1.97 kWh की दो बैटरी देखने को मिल जाती है। हीरो Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर 165 km तक की रेंज वैरिएंट अनुसार देदेती है। इस स्कूटर में 69 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है।

वैरिएंटबैटरी क्षमतारेंज (km)
V2 लाइट2.2 kWh94
V2 प्लस1.72 kWh (ड्यूल बैटरी)143
V2 प्रो1.97 kWh (ड्यूल बैटरी)165

क्या है कीमत ?

हीरो Vida V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर Ather की Rizta, TVS iQube, बजाज चेतक, Ampere Nexus और ओला S1 रेंज से मुकाबला करती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत के अंदर बहुत किफायती कीमत पे लांच किया गया है। Vida V2 की कीमत इसके बेस वैरिएंट के लिए मत्र ₹96,000 रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। इस स्कूटर के टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र ₹1,35,000 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वैरिएंटएक्स-शोरूम मूल्य (₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
V2 Lite96,00019,2001,925
V2 Plus1,15,00023,0002,290
V2 Pro1,35,00027,0002,680

यह भी देखिए: नई Maruti Fronx फेसलिफ्ट में मिलेगा स्ट्रांग Hybrid – क्या देगी 35km/l माइलेज?

Leave a Comment