यामाहा की Aerox 155 को टक्कर देने आरही है नई हीरो Xoom 160 मैक्सी स्कूटर
हीरो मोटोकॉर्प भारत के अंदर जल्द ही अपनी एक नई मैक्सी स्कूटर को लांच करने वाली है। इस नई स्कूटर के लिए भारतीय ग्राहकों और स्कूटर उत्साहियों के बिच उत्सुकता देखि जा रही है। हीरो की इस नई मैक्सी स्कूटर का नाम Xoom 160 है जो भारतीय मार्किट में यामाहा कंपनी की Aerox 155 से मुकाबला करेगी। सूत्रों की माने तो Xoom 160 एक आधुनिक स्कूटर होगी जिसमे आपको आकर्षक डिज़ाइन के साथ साथ रिलाएबल परफॉरमेंस और फीचर भी देखने को मिल जायेंगे ।
- हीरो Xoom 160 में 160 cc का इंजन दिया गया है ।
- ये स्कूटर सिंगल चैनल ABS के साथ आती है।
- इस स्कूटर में 14 bhp की पीक पावर दी गई है।
कैसा होगा Xoom 160 का डिज़ाइन ?
हीरो Xoom 160 मोटरसाइकिल को लेके अभी तक ज्यादा तर चीज़े गोपनीय राखी गई है। हाल ही में आई स्पाई तस्वीरो के अनुसार इस स्कूटर में आपको कई डिज़ाइन एलिमेंट वही देखने को मिल जायेंगे जो की पहले शोकेस की गई Xoom 160 में दिखाए गए थे। ये स्कूटर ड्यूल LED हेडलैंप और LED DRLs के साथ आसकती है जो इस स्कूटर को आधुनिक दिखाएँगे । इस स्कूटर में बड़ी विंडस्क्रीन और उपस्वेप्ट एग्जॉस्ट पाइप देखने को मिल जायेगा। हीरो मोटोकॉर्प की ये स्कूटर ड्यूल पर्पस टायर और फ्रंट बिक के साथ आएगी।
हीरो मोटोकॉर्प की ये स्कूटर हलोजन लैंप का इस्तेमाल टर्न इंडिकेटर के लिए करेगी। इस मैक्सी स्कूटर में कीलेस स्टार और स्टॉप फंक्शनलिटी भी देखने को मिल जायेगा। सूत्रों की माने तो ये स्कूटर आल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आएगी। Xoom 160 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया जायेगा। ये मैक्सी स्कूटर टर्न बाए टर्न नेविगेशन और डेडिकेटेड सीट अनलॉक बटन के साथ आएगी। Xoom 160 में अच्छी अंडर सीट स्टोरेज दी जाएगी।
पावरफुल परफॉरमेंस और सिंगल चैनल ABS
हीरो मोटोकॉर्प की नई Xoom 160 स्कूटर में 160 cc का लिक्विड कूल्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। ये पावरफुल इंजन इस स्कूटर में 14 bhp की पावर दे सकता है। हीरो Xoom 160 मोटरसाइकिल में टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन और ट्विन शॉक अब्सॉरबेर रियर में देखने को मिल सकते है। राइडर की सेफ्टी के लिए हीरो मोटोकॉर्प की ये स्कूटर दोनों ही पहियों पे डिस्क ब्रेक के साथ आएगी और इसमें सिंगल चैनल ABS भी दिया जायेगा। परफॉरमेंस को लेके ये सभी जानकारियाँ सूत्रों दवारा पता लगाई गई है। हीरो मोटोकॉर्प ने अभी तक इस स्कूटर की परफॉरमेंस को लेके ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है ।
क्या होगी कीमत ?
हीरो की नई Xoom 160 स्कूटर भारत के अंदर यामाहा की Aerox 155 को कड़ी टक्कर देगी। इस स्कूटर को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया जा सकता है। कंपनी दवारा अभी तक Xoom 160 स्कूटर की कीमत को लेके कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन सूत्रों की माने तो ये स्कूटर मत्र ₹1.25 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे देखने को मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो ये स्कूटर अपने कॉम्पिटिटर यानी Aerox 155 से ₹25,000 रुपए सस्ती होगी।