टाटा मोटर की टाटा Curvv EV
टाटा मोटर एक बड़ी भारतीय ऑटोमोटिव कंपनी है जो भारत के ऑटोमोटिव मार्किट में काफी आगे है। टाटा अपनी मजबूत और रिलाएबल गाड़ियों के लिए जानी जाती है और हमेशा से भारतीय ग्राहक की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर गाड़ियां बनाती है। टाटा की Curvv EV एक एडवांस्ड इलेक्ट्रिक SUV है जो कंपनी की सस्टेनेबल मोबिलिटी और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के प्रति कमिटमेंट को दिखाती है। तो चलिए देखते है की इस SUV में क्या ख़ास फीचर देखने को मिलते है।
- इस गाड़ी में LED हेडलैंप के साथ मिलती है मॉडर्न डिज़ाइन।
- मिलेगी केवल ₹17.49 लाख (एक्स-शोरूम) के शुरूआती कीमत के साथ।
दिलचस्प डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर
टाटा Curvv EV का डिज़ाइन काफी मॉडर्न देखने को मिलता है जो इसे इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में अलग दिखाती है। इस कार का शेप कूप जैसे देखने को मिलती है जो इसकी स्पोर्टी लुक को और बेहतर बनाते है और एयरोडायनामिक को भी इम्प्रूव करता है। गाडी के फ्रंट में टाटा का सिग्नेचर ग्रिल्ल दिया गया है और उसके दोनों साइड में स्लीक LED हेडलाइट देखने को मिलती हैं। यह हेडलाइट रात को अच्छी रौशनी देती हैं जो गाड़ी की सेफ्टी को भी बढाती हैं।
टाटा का ध्यान टेक्नोलॉजी पर है जो Curvv EV के फीचर में सफाई को दिखाती है। इस गाड़ी में आज के ग्राहकों के लिए काफी अच्छे फीचर दिए गए है। इस गाड़ी में एक एडवांस्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जिसमे एक बड़ा टचस्क्रीन डिस्प्ले देखने को मिलता है। यह सिस्टम एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के जरिये आसानी से कनेक्टिविटी प्रदान करता है। ये सब फीचर मिल के इस SUV को काफी ख़ास और आकर्षित बनाते है।
दो बैटरी विकल्प के साथ मिलेगी दमदार परफॉरमेंस
बात अब अगर इस कार के परफॉरमेंस की करे तो Curvv EV में दो बैटरी पैक विकल्प दिए गए हैं। पहला विकल्प एक मध्यम-रेंज 45 kWh बैटरी पैक है जो 502 km तक की रेंज देता है। यह बैटरी एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है जो की 150 PS पावर और 215 Nm टार्क उत्पन्न करती है। दूसरा विकल्प एक 55 kWh बैटरी पैक है जो 585 km तक की रेंज देती है। इस बैटरी को एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है जो 167 PS की पावर और 215 Nm टार्क उतपन्न करती है।
बैटरी पैक | रेंज | पावर | टार्क |
---|---|---|---|
45 kWh बैटरी पैक | 502 km | 150 PS | 215 Nm |
55 kWh बैटरी पैक | 585 km | 167 PS | 215 Nm |
जानिए कितनी है Curvv EV की कीमत
टाटा Curvv EV की कीमत इलेक्ट्रिक SUV मार्किट में काफी कॉम्पिटिटिव है जो इसे कई तरह के ग्राहकों को टारगेट करने का मौका देती है। बात अबग्र कीमत की करे तो बेस मॉडल की कीमत ₹17.49 लाख दी गयी है जो पहली बार EV खरीदने वाले लोगों और उन लोगों को काफी आकर्षित करेगी जो SUV सेगमेंट में एनवायरनमेंट-फ्रेंडली विकल्प चाहते हैं। अगर बात करें हायर-एन्ड मॉडल की जो ज़्यादा एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और प्रीमियम फीचर के साथ आते हैं तो उनकी कीमत ₹21.99 लाख तक जाती है।
यह भी देखिए: अब किफायती कीमत पर मिलेगी Maruti की प्रीमियम गाडी Celerio – जानिए सभी वैरिएंट की कीमत और EMI प्लान