Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर

सिंपल एनर्जी भारत के अंदर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्किट में एक जाना माना नाम है। सिंपल एनर्जी असल में बैंगलोर में से शुरू किया गया, एक इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप है। इस स्टार्टअप की शुरुवात 2019 में हुई थी। इस स्टार्टअप का फोकस सस्टेनेबल अर्बन मोबिलिटी सलूशन की और है। सिंपल एनर्जी कंपनी शुरू से ही हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मैन्युफैक्चरर करने में लगी हुई है।

इस कंपनी की सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक बहुत ही बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है । इस स्कूटर में आपको शानदार डिज़ाइन, पावरफुल परफॉरमेंस और मॉडर्न फीचर के मेल देखने को मिल जाता है। अगर आप भी एक अच्छी इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में है, तो आपके लिए सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बहुत ही बढ़िया विकल्प होगी। आइये जानते है की क्यों है ये स्कूटर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको क्लीन और कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है । इस स्कूटर में आपको स्मूथ फ्लोइंग लाइन इसके फ्रंट पैनल पे और रियर में देखने को मिल जाती है, जो की दयनामिस्म को दिखती है। इस स्कूटर में आपको स्कूलपतेड़ हेडलाइट देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको चार रंगो के विकल्प देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर में आपको आरामदायक राइडिंग पोस्चर देखने को मिल जाता है।

परफॉरमेंस

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर
सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दो वैरिएंट में देखने को मिल जाते है। इस स्कूटर के स्टैण्डर्ड वैरिएंट में आपको 4.8 kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको 6.4 kwh की लिथियम आयन बैटरी का वैरिएंट भी देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर में अप्पको 236 km की रेंज से लेके 300 km तक की रेंज वैरिएंट अनुसार देखने को मिल जाती है।

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटरविवरण
बैटरी क्षमता4.8 kWh और 6.4 kWh लिथियम-आयन
रेंज236 km से 300 km तक

किफायती कीमत

सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्लीक डिज़ाइन, प्रैक्टिकल फीचर और इम्प्रेसिव परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस स्कूटर को सिंपल एनर्जी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.45 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। इस स्कूटर की खरीदी को आसान बनाने के लिए अभी सिंपल वन नई कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है

डाउन पेमेंट (एक्स-शोरूम)लोन राशि (एक्स-शोरूम)EMI (लगभग – 8.5% ब्याज, 60 महीने का कार्यकाल)
₹ 8,883₹1,58,769₹ 4,177
₹ 20,000₹1,46,650₹ 3,849
₹ 30,000₹1,36,650₹ 3,582
₹ 40,000₹1,26,650₹ 3,315
₹ 50,000₹1,16,650₹ 3,048
₹ 60,000₹1,06,650₹ 2,781
₹ 70,000₹ 96,650₹ 2,514
₹ 80,000₹ 86,650₹ 2,247
₹ 90,000₹ 76,650₹ 1,980
₹1,00,000₹ 66,650₹ 1,713
₹1,10,000₹ 56,650₹ 1,446
₹1,20,000₹ 46,650₹ 1,179
₹1,30,000₹ 36,650₹ 912
₹1,40,000₹ 26,650₹ 645
₹1,45,000 (एक्स-शोरूम मूल्य)₹ 11,650₹ 303

यह भी देखिए: Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर बोहोत जल्द होगा लांच, जानिए क्या होगी आकर्षक कीमत

Leave a comment