अब हीरो की बिलकुल नई Xtreme 125R मोटरसाइकिल मिलेगी इतने बढ़िया EMI प्लान के साथ

Hero Xtreme 125R

हीरो मोटोकॉर्प एक जानी मानी लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही फ्यूल एफ्फिसिएंट और रिलाएबल कम्यूटर मोटरसाइकिल बनाने के लिए जानी जाती है। हीरो मोटोकॉर्प भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी की हीरो xtreme 125R एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय मोटरसाइकिल है। इस मोटरसाइकिल में आपको स्पोर्टी डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है, जो की यंग और स्टाइल स्लेकिंग रीडरों को आकर्षित करते है।

इसके अलावा इस बाइक में आपको शानदार परफॉरमेंस और फीचर देखने को मिल जाते है। अगर आप इस वक्त भारत के अंदर एक नई मोटरसाइकिल लेने का सोच रहे है, तो आपके लिए हीरो मोटोकॉर्प की xtreme 125R मोटरसाइकिल एक बहुत ही बढ़िया विकल्प होगी। आइये जानते है की क्यों है ये बाइक इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

हीरो Xtreme 125R
हीरो Xtreme 125R

हीरो xtreme 125R में आपको शार्प और एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक को अन्य कम्यूटर मोटरसाइकिल से अलग बनता है। इस बाइक में आपको मस्कुलर फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है, जो की स्कूलपतेड़ एक्सटेंशन के साथ आता है। इस बाइक में आपको शार्पली डिज़ाइन प्रोजेक्टर हेडलाइट देखने को मिल जाती है, जो की इस बाइक को स्पोर्टी स्टान्स देती है।

दमदार परफॉरमेंस

हीरो Xtreme 125R
हीरो Xtreme 125R

हीरो Xtreme 125R में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस बाइक में आपको 124.7cc का BS6 कंप्लेंट इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस बाइक में 11.55 PS की पावर और 10.5 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको 66 kmpl की माइलेज भी देखने को मिल जाती है। हीरो की इस पावरफुल मोटरसाइकिल में आपको पांच स्पीड का गियरबॉक्स भी दिया गया है।

हीरो Xtreme 125Rविवरण
इंजन124.7cc BS6 कंप्लेंट
पावर11.55 PS
पीक टार्क10.5 Nm
माइलेज66 kmpl
गियरबॉक्सपांच स्पीड

किफायती कीमत

हीरो xtreme 125R भारत के अंदर आपको दो वैरिएंट में देखें को मिल जाती है। इस मोटरसाइकिल के बेस वैरिएंट की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹95,000 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। वही इस बाइक के टॉप वैरिएंट की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹99,500 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस बाइक को हीरो मोटोकॉर्प ने एक सोमपेल्लिंग पैकेज के रूप में बनाया है, जो स्पोर्टी डिज़ाइन प्रक्टिकलिटी और मॉडर्न फीचर के कॉम्बिनेशन के साथ आती है

वैरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउन पेमेंट (₹)ईएमआई (लगभग – 8.5% ब्याज, 60 महीने का कार्यकाल)
आईबीएस95,00019,000₹ 2,484
आईबीएस (डिस्क ब्रेक)99,50019,900₹ 2,598

यह भी देखिए: BMW की इलेक्ट्रिक SUV iX xDrive50 हुई भारत में लांच जानिए कमाल की परफॉरमेंस व कीमत

Leave a Comment