जानिए नई महिंद्रा Scorpio Classis के सभी वैरिएंट की कीमत और पूरा EMI प्लान

महिन्द्रा Scorpio को खरीदना हुआ आसान

महिंद्रा & महिन्द्रा जो की एक मशहूर भारतीय कार बनाने वाली कंपनी है। यह देश की गाड़ियों के मार्किट काफी बदल रही है। इस कंपनी की गाड़ियां मजबूत और रिलाएबल होती हैं जो की लोगों की अलग-अलग ज़रूरतों को पूरा करती हैं। Scorpio जो की एक मशहूर SUV है इस ब्रांड की सबसे मशहूर गाड़ी है। इस SUV में मजबूती, अच्छा परफॉरमेंस और कम्फर्ट का अच्छा मिक्स देखने को मिलता है। तो चलिए देखते है इस गाड़ी में क्या ख़ास फीचर दिए गए है।

आकर्षित डिज़ाइन और फीचर

महिन्द्रा Scorpio
महिन्द्रा Scorpio

महिन्द्रा Scorpio की डिज़ाइन काफी बोल्ड और मस्कुलर देखने को मिलती है जो SUV शौक रखने वालों को पसंद आती है। इसकी बोक्सी शेप इसकी मजबूती दिखाती है और कुछ मॉडर्न फीचर इसे स्टाइलिश लुक देते हैं। आगे के हिस्सा में बड़ा ग्रिल्ल मिलता है जिसमे महिन्द्रा का मशहूर लोगो दिया गया है। इसके साथ ही इस गाड़ी में स्टाइलिश प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलते हैं जो रात को अच्छी रौशनी देते हैं और गाड़ी को एक मजबूत प्रजेंस बनाते हैं जब यह सड़क पर चलती है।

बात अब अगर इसमें दिए गए फीचर की करे तो महिन्द्रा Scorpio में काफी अच्छे फीचर दिए गए हैं जो आपके कम्फर्ट और सेफ्टी को बढ़ाते हैं। इस गाड़ी में आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल मिलता है जिससे आपको बेहतर टेम्परेचर मिलता है, हाइट-अडजस्टेबल सीट मिलती हैं जो आपकी हाइट के हिसाब से सेट की जा सकती हैं और रियर AC वेंट हैं जो पीछे बैठने वालों के लिए ठंडी हवा देते हैं। हायर वैरिएंट में लक्ज़री फीचर दिए गए हैं जैसे सीट, एम्बिएंट लाइटिंग और अच्छा साउंड सिस्टम जो सफर को और भी मजेदार बनाते है।

दमदार परफॉरमेंस

महिन्द्रा Scorpio
महिन्द्रा Scorpio

अब बात अगर परफॉरमेंस की करे तो Scorpio क्लासिक में 2.2-लीटर का डीजल इंजन देखने को मिलता है जो की 132 PS पावर और 320 Nm टार्क देता है। Scorpio की टॉप स्पीड 165 kmph है मतलब यह हाईवे पर अच्छे से चल सकती है और आप दूसरे गाड़ियों को आसानी से ओवरटेकिंग कर सकते हैं। फ्यूल एफिशिएंसी के लिए यह SUV 15 km/l का माइलेज देती है जो इसकी साइज और पावर के लिए बढ़िया है।

विशेषताविवरण
इंजन प्रकार2.2-लीटर डीजल इंजन
पावर132 PS
टार्क320 Nm
टॉप स्पीड165 km/h
माइलेज15 km/l

जानिए क्या है कीमत

अब बात अगर इस गाड़ी के कीमत की करे तो महिन्द्रा Scorpio की कीमत इसे एक अफोर्डेबल और केपबल SUV बनाती है भारतीय मार्किट में। इसकी एक्स-शोरूम कीमत बेस वैरिएंट के लिए लगभग ₹13.62 लाख है और टॉप-एन्ड मॉडल के लिए यह ₹17.42 लाख तक जाती है। यह कीमत उन लोगो के लिए अच्छी है जो एक रिलाएबल और स्पेसियस SUV चाहते हैं बिना लक्ज़री व्हीकल की हाई कीमत के। तो चलिए अब जानते है क्या होंगे इस गाड़ी के EMI प्लान।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउन पेमेंट (20%)EMI
Scorpio S 13,62,0002,72,40024,213
Scorpio S 9 Seater13,87,0002,77,40024,622
Scorpio S 1117,42,0003,48,40032,292
Scorpio S 11 7CC17,42,0003,48,40032,292

यह भी देखिए: जल्द भारत में लांच होगी BYD की नई इलेक्ट्रिक कार, मिलेगी 420Km की लम्बी रेंज और किफायती कीमत

Leave a comment