अब केवल ₹1,847 रुपए की आसान EMI पर मिलेगी हौंडा की बिलकुल नई SP125 बाइक, देगी बढ़िया माइलेज

हौंडा SP 125

हौंडा मोटर कंपनी एक जानी मानी कंपनी है जो की भारत के टू-व्हीलर मार्किट में काफी मशहूर है। हौंडा अपनी रिलाएबल, फ्यूल-एफ्फिसिएंट और स्टाइलिश बाइक के लिए जानी जाती है और हमेशा से भारतीय लोगों की अलग-अलग जरूरतों को ध्यान में रखती है। SP 125 जो की एक मशहूर कम्यूटर बाइक है हौंडा के इस कमिटमेंट को दिखाती है की वो प्रैक्टिकल और स्टाइलिश ट्रांसपोर्टेशन प्रदान करता है। चलिए जानते है की इस बाइक में क्या-क्या ख़ास फाइटर देखने को मिलते है।

दिलचस्प डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

हौंडा SP 125
हौंडा SP 125

Honda SP 125 का डिज़ाइन काफी मॉडर्न और एग्रेसिव देखने को मिलता है जो इसे बाकी कम्यूटर बाइक से अलग बनाता है। इस बाइक की बॉडी में शार्प लाइन और एंगल देखने को मिलते हैं जो देखने में काफी अच्छी लगती हैं और काफी यूज़फूल भी होते हैं। बाइक का डिज़ाइन एक अच्छा साइज का फ्यूल टैंक, शार्प हेडलैंप और स्लीक एग्जॉस्ट से बना हुआ है जो इसे स्पोर्टी लुक देता है और यह खास तौर पर यंग लोगों को पसंद आता है।

हौंडा SP 125 में कुछ ऐसे फीचर दिए गए हैं जो कन्वेनैंस, कनेक्टिविटी और सेफ्टी को ध्यान में रखते हैं जो इसे दूसरी बाइक से काफी अलग बनाते हैं। इसका एक ख़ास फीचर है इस बाइक का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जो की महत्वपूर्ण जानकारियाँ को साफ़-साफ़ दिखाता है जैसे कितना माइलेज मिल रहा है कौनसा गियर चल रहा है और कितना पेट्रोल बचा है ये सब इस फीचर की मदद से आप आसानी से देख सकते है। यह डिजिटल डिस्प्ले राइड को आसान बनाता है क्यूंकि राइडर को तुरंत सब ज़रूरी जानकारियाँ मिल जाती है और उन्हें अपने सफर के बारे में हमेशा जानकारी रहती है।

60 kmpl माइलेज के साथ मिलेगी पावरफुल परफॉरमेंस

हौंडा SP 125
हौंडा SP 125

अब बात अगर इस बाइक के परफॉरमेंस की करे तो Honda SP125 में 123.94 cc का इंजन देखने को मिलता है जो की 10.87 PS की पावर और 10.9 Nm का टार्क देता है। यह बाइक फ्यूल को अच्छे से इस्तेमाल करती है और इसका माइलेज 60 kmpl तक देती है जो रोज़ाना इस्तेमाल के लिए काफी अच्छा है। इसके साथ ही हौंडा SP125 में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है जो हाईवे पर कभी-कभी राइड के लिए बढ़िया है और 4-स्पीड गियर वाले बाइक से बेहतर है।

फीचरविवरण
इंजन123.94cc सिंगल-सिलिंडर इंजन
पावर10.87 PS
टार्क10.9 Nm
माइलेज60 kmpl

जाने कितनी है कीमत

हौंडा SP 125 की कीमत भारतीय बाजार में काफी अच्छी है। अब बात अगर इस बाइक के शुरूआती कीमत की बात करे तो इसकी कीमत ₹86,474 से ₹90,467 तक दी गयी है जो की ड्रम ब्रेक वैरिएंट से लेकर डिस्क ब्रेक वर्शन तक की कीमत है। इस कीमत पर SP 125 अपने कॉम्पिटिटर जैसे की TVS रेडर और हीरो ग्लैमर से काफी अच्छा वैल्यू देती है ख़ास करके इसके फीचर और परफॉरमेंस के हिसाब से।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (20%)EMI
Honda SP 125 Drum₹86,474₹17,294₹1,847
Honda SP 125 Disc₹90,467₹18,093₹1,924

Leave a comment