BYD की नई इलेक्ट्रिक SUV
भारत के अंदर इलेक्ट्रिक SUVs का मार्किट बढ़ाता चला जा रहा है। इस बड़े डिमांड और मार्किट को देख कई मैन्युफैक्चरर अब अपनी नई इलेक्ट्रिक SUVs को भारत में लांच करने की तैयारी में लगे हुए है। इन्ही मैन्युफैक्चरर में से एक है BYD भी है। BYD एक चीनी इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरर है जो भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में अपनी गाड़ियों में आधुनिक फीचर और टेक्नोलॉजी देने के लिए जानी जाती है। BYD भारत के अंदर जल्द ही अपनी नई Sealion 7 SUV को लांच कर सकती है। चलिए जानते है की क्यों है BYD Sealion 7 इतनी खास।
- इस कार में 502 Km तक की रेंज देखने को मिल सकती है।
- BYD Sealion 7 नो एयर बैग के साथ देखने को मिल सकती है।
आकर्षक डिज़ाइन और फीचर

BYD Sealion 7 में आपको स्पोर्टी और सोफिस्टिकेटेड डिज़ाइन देखने को मिल जाता है । ये कार एक कूप जैसी बॉडी के साथ आएगी। इस कार में आपको स्ट्राइकिंग डिज़ाइन एलिमेंट जैसे ट्विन रियर स्पोइलर और डबल व्हील आर्च जैसे फीचर देखने को मिल सकते है। BYD की ये कार एयरोडायनामिक प्रोफाइल के साथ आएगी जिसके कारण इसमें आपको अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिल जाएगी। Sealion 7 के फ्रंट में आपको LED हेडलैंप और डे टाइम रनिंग लाइट देखने को मिल जाएगी।
इस कार में आपको टरपेजोडिअल लोअर ग्रिल देखने को मिल सकती है जो इस कार को अनोखा करैक्टर देगी। BYD की इस इलेक्ट्रिक SUV का शार्प बम्पर इस कार को स्पोर्टी स्टान्स देगा। रियर सेक्शन की बात करि जाये तो BYD Sealion 7 में आकर्षक LED टेल लाइट देखने को मिल जाएगी। इस SUV में आपको आधुनिक और आरामदायक केबिन देखने को मि सकता है जो एम्बिएंट लाइटिंग के साथ आ सकता है । ये कार प्रीमियम मटेरियल का इस्तमाल अपने इंटीरियर में कर सकती है।
पावरफुल परफॉरमेंस और अच्छी रेंज

BYD की Sealion 7 एक पावरफुल इलेक्ट्रिक SUV हो सकती है। सूत्रों के अनुसार इस कार में आपको दो बैटरी के विकल्प देखने को मिल सकते है : 82.5 kWh और 91.3 kWh। जहा 82.5 kWh की बैटरी सिंगल मोटर के साथ आएगी और 313 PS की पावर व् 380 Nm का पीक टार्क पैदा कर सकती है। 82.5 kWh की बैटरी एक ड्यूल मोटर सेटअप के साथ भी देखने को मिल सकती है जहा आपको 530 PS की पावर व् 690 Nm का पीक टार्क देखने को मिल सकता है। 91.3 kWh की बैटरी के साथ Sealion 7 में ड्यूल मोटर सेटअप देखने को मिल जायेगा। ये कार 530 PS की पावर और 690 Nm का पीक टार्क पैदा करेगी। सूत्रों के अनुसार इस कार में आपको 502 Km तक की रेंज देखने को मिल सकती है।
फीचर | विवरण |
---|---|
बैटरी विकल्प | 82.5 kWh और 91.3 kWh |
82.5 kWh सिंगल मोटर | 313 PS पावर, 380 Nm पीक टार्क |
82.5 kWh ड्यूल मोटर | 530 PS पावर, 690 Nm पीक टार्क |
91.3 kWh ड्यूल मोटर | 530 PS पावर, 690 Nm पीक टार्क |
रेंज | 502 km (संभावित) |
मोटर सेटअप | सिंगल मोटर और ड्यूल मोटर विकल्प |
क्या हो सकती है कीमत ?
BYD Sealion 7 को लेके ये उम्मीद की जा रही है की इस कार में आपको 9 एयर बैग, TPMS, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, ADAS और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर देखने को मिल जाते है। Sealion 7 भारत के अंदर हुंडई Ioniq 5, Volvo EX40 और किआ EV6 जैसी गाड़ियों सो मुकाबला करेगी। इस कार की कीमत को लेके अभी तक कंपनी दवारा कोई भी ऑफिसियल जानकारी दी नहीं गई है। लेकिन सूत्रों के अनुसार इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹45 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है।