जानिए क्यों है सुजुकी की नई V Strom SX मोटरसाइकिल भारत में खास?

सुजुकी की नई एंट्री लेवल एडवेंचर मोटरसाइकिल

सुजुकी मोटर कारपोरेशन एक जापानीज टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी अपनी टू व्हीलरो की परफॉरमेंस व् रिलायबिलिटी के लिए दुनिया भर में जानी जाती है। भारत के अंदर सुजुकी ने अभी हाल ही में अपनी नई V Strom SX मोटरसाइकिल को लांच किया है। ये एक एंट्री लेवल एडवेंचर मोटरसाइकिल है जो सुजुकी कंपनी का हाई क्वालिटी और परफॉरमेंस ओरिएंटेड मोटरसाइकिलो के प्रति कमिटमेंट को दर्शाती है। अगर आप भी अपने लिए एक नई एडवेंचर मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है। तो सुजुकी की V Strom SX आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है ।

आकर्षक डिज़ाइन और फीचर

v strom sx right side view
सुजुकी V Strom SX

सुजुकी की नई V Strom SX मोटरसाइकिल में आधुनिक एस्थेटिक और फंक्शनल फीचर का अच्छा ब्लेंड देखने को मिल जाता है । ये मोटरसाइकिल कॉम्पैक्ट, स्लेंडर प्रोफइल के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में की मुख्य हाईलाइट इस बाइक का फ्रंट बिक डिज़ाइन है । सुजुकी V Strom SX मोटरसाइकिल में आपको रुग्गड़ और स्पोर्टी लुक देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल ऊँची विंडस्क्रीन और आरामदायक सीट के साथ आती है।

सुजुकी V Strom SX में आकर्षक LED हेडलाइट और ग्राफ़िक देखने को मिल जाते है जो इस बाइक को कंटेम्पररी लुक देते है। सुजुकी ने अपनी इस मोटरसाइकिल में स्टर्डी चेसी का इस्तेमाल किया है। ये बाइक ऑन रोड और ऑफ़ रोड दोनों ही टेर्रिन में चलाई जा सकती है । इस मोटरसाइकिल में 835 mm की अच्छी सीट हाइट देखने को मिल जाती है। सुजुकी V Strom SX का लाइटवेट कंस्ट्रक्शन और मजबूत बिल्ड क्वालिटी इस बाइक में हैंडलिंग और कण्ट्रोल को बेहतर बनाती है ।

दमदार और रिलाएबल परफॉरमेंस

suzuki v strom sx right side view0
सुजुकी V Strom SX

सुजुकी की नई V Strom SX एक पावरफुल एडवेंचर मोटरसाइकिल है। इस बाइक में सुजुकी कंपनी ने 249 cc का आयल कूल्ड चार स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर इंजन इस्तेमाल किया है। ये इंजन रिलाएबल परफॉरमेंस और अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस बाइक में 26.5 bhp की पावर 9,300 rpm पे और 22.2 Nm का पीक टार्क 7,300 rpm पे देखने को मिल जाता है। सुजुकी V Strom SX मोटरसाइकिल छे स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है।

फीचरविवरण
इंजन प्रकार249 cc ऑयल-कूल्ड, चार-स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर
पावर आउटपुट26.5 bhp @ 9,300 rpm
पीक टॉर्क22.2 Nm @ 7,300 rpm
गियरबॉक्स6-स्पीड

क्या है कीमत ?

सुजुकी कारपोरेशन की ये मोटरसाइकिल KTM 250 एडवेंचर और Yezdi एडवेंचर से भारत में मुकाबला करती है। V Strom SX मोटरसाइकिल भारत के अंदर बहुत किफायती कीमत पे लांच करि गई है। इस एंट्री लेवल एडवेंचर मोटरसाइकिल की कीमत मत्र ₹2,16,000 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। इस बाइक में दोनों ही पहियों पे डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते है जो ड्यूल चैनल ABS के साथ आते है। फ्रंट में ये मोटरसीए 19 इंच का पहिया और रियर में 17 इंच का पहिया इस्तेमाल करती है।

डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
₹40,000₹3,704
₹60,000₹3,283
₹80,000₹2,863
₹1,00,000₹2,442

Leave a comment