Bajaj Chetak Premium इलेक्ट्रिक स्कूटर
Bajaj आज सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली ब्रांड में से एक है जिनके पास दो प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे एक किफायती व दूसरा हाई-परफॉरमेंस है। Bajaj Chetak Premium ब्रांड का सबसे ज्यादा रेंज व स्पीड वाला स्कूटर है जिसमे अब आपको फीचर भी काफी एडवांस मिलते हैं। नए Chetak Premium में अब आपको 73 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व डिजिटल सेंट्रल कंसोल मिलता है जिनके साथ Chetak अब और भी शानदार बन गया है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी डिटेल व देखते हैं इसका EMI प्लान।
मोटर, बैटरी व चार्जिंग
इस Bajaj Chetak Premium इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक 4000W पीक पावर देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर जिसके साथ स्कूटर 73 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड निकालने में सक्षम है, एक बढ़िया अक्सेलरेशन के साथ। इस स्कूटर में आपको मिलती है 3.2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देती है 125 किलोमीटर की रेंज इसके इकनोमिक मोड पर।
ये एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसके साथ अब आपको एक पावरफुल फास्ट चार्जर मिलता है। इस चार्जर की मदत से आप चेतक को केवल 4.5 घंटों में पूरा चार्ज कर सकते हैं। Chetak देश का इकलौता इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो मेटल शीट बॉडी के साथ आता है। अगर आपको एक प्रीमियम व सॉलिड इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है तो ये बजाज चेतक प्रीमियम आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।
मिलते हैं अब एडवांस फीचर
Bajaj Chetak प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब आपको मिलते हैं एक से बढ़ कर एक आधुनिक फीचर जो इसको एक शानदार व प्रीमियम इ-स्कूटर बनाते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब आपको मिलती है एक डिजिटल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट एक सिंगल क्लिक पर कर सकते हैं। ये एक हाई-परफॉरमेंस के साथ स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको कमाल का अनुभव देगा।
चेतक प्रीमियम में आपको मिलेंगे एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, कीलेस एंट्री, मोबाइल एप्लीकेशन, पुश बटन स्टार्ट, LED लाइट, बड़ा बूट स्पेस, हिल होल्ड, राइडिंग मोड, फास्ट चार्जर व और भो बोहोत से आधुनिक टेक के फीचर जो इसको एक प्रीमियम लुक देते हैं। अगर आपको एक रोजाना के इस्तेमाल के लिए एक पावरफुल व लक्ज़री इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।
कीमत व EMI प्लान
Bajaj Chetak Premium इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं दो वैरिएंट जिनकी कीमत शुरू होती है ₹1,41,331 रुपए से और जाती है ₹1,44,624 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत तक। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं मात्र ₹30,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹4100 रुपए की किस्त भरनी होगी अगले 36 महीनों तक। ये एक बढ़िया डील है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।
यह भी देखिए: अब मात्र ₹8,000 की EMI पर खरीदें 230Km रेंज वाली MG इलेक्ट्रिक गाडी, जानिए पूरा प्लान