Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर
बजाज देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली ब्रांड में से एक है जिनका चेतक इलेक्ट्रिक काफी बढ़िया परफॉरमेंस व फीचर के साथ आता है। Bajaj ऑटो एक किफायती फ्यूल के व्हीकल को मार्किट में उतारने के लिए सालों से काम कर रही है व हल ही में इन्होने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक के बाद अपनी नई Freedom 125 cc CNG बाइक को भी लांच किया। बजाज का चेतक आज मार्किट में उपलब्द पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटरों से कई माईनों में बढ़िया है जिनमे से एक है इसकी मेटल बॉडी। आइये जानते हैं इस इ-स्कूटर की पूरी जानकारी व इसके बेस मॉडल का EMI प्लान।
मिलेगी तगड़ी परफॉरमेंस
Bajaj चेतल इलेक्ट्रिक में आज आपको मिलते हैं कुल छे वैरिएंट जिनमे आपको बारह प्रकार के कलर ऑप्शन मिल जायेंगे। बजाज चेतक में आती है एक पावरफुल 4000W BLDC मोटर जिसके साथ आपको अलग अलग बैटरी ऑप्शन मिल जाते हैं। इस स्कूटर का टॉप मॉडल आता है 3.2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक IP67 रेटिंग के साथ जो देता है 126km की रियल वर्ल्ड रेंज।
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के स्कूटर के लिए। बजाज चेतक का बेस मॉडल जाता है 63 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक वहीं इसका टॉप मॉडल देता है 73km/h। ये एक कमाल का पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके रोजन के कामों के लिए काफी बढ़िया रहने वाला है।
मिलेंगे आधुनिक फीचर
Bajaj Chetak EV बेस मॉडल 2901 में कई सारे फीचर दिए गए है, Chetak 2901 राइडर कम्फर्ट और प्रक्टिकलिटी को बढ़ाने के लिए ख़ास और जरुरी फीचर पर ध्यान देता है। इस स्कूटर में एक फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर बैटरी लेवल, स्पीड, और ट्रिप ओडोमीटर जैसे ज़रूरी जानकारिया डिस्प्ले करता है, ताकि राइडर सिटी स्ट्रीट में चलते समय इन्फोर्मेड रहे। हायर वैरिएंट में एक कलर-कोडेड LCD कंसोल हो सकता है, जो स्कूटर को एक सोफिस्टिकेटेड लुक और फील देगा।
जानिए कीमत
कीमत (ऑन-रोड) | ₹1,10,673 |
डाउन पेमेंट | ₹35,000 |
किस्त | ₹2,670 |
इंटरेस्ट | 9.2% |
टेन्योर | 3 साल |