अथेर रिज़ता
अथेर एनर्जी एक लीडिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी की शुरुवात 2013 में दो IIT ग्रेजुएट्स : तरुण मेहता और स्वप्निल जैन ने करि थी। इस कंपनी का लक्ष्य स्मार्ट, कनेक्टेड और सस्टेनेबल मोबिलिटी सलूशन का निर्माण करना है। अथेर एनर्जी ने भारत के अंदर अपनी पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पे अथेर 450 को 2018 में लांच किया था। इस स्कूटर को सभी क्रिटिक और ग्राहकों दवारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया था। इसके बाद अथेर ने अथेर 450X और 450S जैसी शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटरो को भी भारत में लांच किया था।
अपने लाइनअप को बढ़ाते हुए, यह कंपनी लगातार खुद को परफॉरमेंस, रेंज, फीचर्स और स्टाइल में दिन प्रतिदिन बेहतर बनती जा रही है। यह कंपनी अब जल्द ही अपनी एक और नई इलेक्ट्रिक स्कूटर अथेर Rizta को भारत में लांच करने वाली है। इस स्कूटर को अथेर भारत के अंदर 2024 के मध्य तक लांच कर देगी। यह स्कूटर कम्फर्ट, सेफ्टी और बढ़िया परफॉरमेंस को किफायती कीमत पे देने के वादे के साथ आएगी।
आकर्षक डिज़ाइन
अथेर रिज़ता इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्लीक और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। इस स्कूटर में आपको शार्प लाइन और कर्व दिए जायेंगे। इस स्कूटर के अंदर आपको बड़ी LED हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्पेसियस सीट जैसे फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। इस स्कूटर में आप बड़े ही आराम से दो लोगो को बैठा सकते है। इस स्कूटर में आपको बड़ा स्टोरेज कम्पार्टमेंट सीट के निचे देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको रिट्रक्टेबले हुक फ्रंट में दिया जायेगा। यह स्कूटर दो आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाएगी : ब्लैक और वाइट।
दमदार परफॉरमेंस
अथेर रिज़ता इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 5.4 kw की इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाएगी। यह पावरफुल मोटर इस स्कूटर में 27 Nm का पीक टार्क पैदा करेगी। अथेर रिज़ता में आपको 90 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिलेगी। यह स्कूटर मत्र 3.9 सेकंड में 0 से 40 kmph की रफ़्तार को पार कर जाएगी। इस स्कूटर में आपको 3.7 Kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाएगी। इस स्कूटर में आपको 150 km की शानदार रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिलेगी।
पैरामीटर | मान |
---|---|
मोटर | 5.4 kW |
टार्क | 27 Nm |
टॉप स्पीड | 90 kmph |
त्वरण | 0 से 40 kmph के लिए 3.9 सेकंड |
बैटरी | 3.7 kWh लिथियम आयन |
रेंज | 150 km (सिंगल चार्ज पर) |
किफायती कीमत
अथेर भारत के अंदर शुरू से ही अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। अथेर ने अपनी इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव और किफायती कीमत पे लांच करने का सोचा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत को लेके अभी तक कंपनी ने कोई भी बात पक्के तौर से नहीं बताई है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार अथेर रिज़ता इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर मत्र ₹1.2 लाख रुपए की कीमत पे लांच हो सकती है।
यह भी देखिए: आखिर इंतज़ार हुआ ख़तम, टोयोटा अब भारत में लाएगी अपनी 4 बिलकुल नई गाड़ियां