अब नया Yo Edge इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा केवल ₹49,000 की कीमत पर, जानिए इसका EMI प्लान

Yo Edge इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में आज इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्किट काफी तेज़ी से बढ़ रही है व देश में अब एक से बढ़ कर एक प्रीमियम स्कूटर मिलते हैं। आज हम जिस इ-स्कूटर की बात करने जा रहे हैं वो देश का सबसे सस्ते में से एक है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम है Yo Edge। इस इ-स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है जिसके कारण आप इसको बिना लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के चला सकते हैं। इस स्कूटर में आपको मिलती है काफी बढ़िया टेक्नोलॉजी व प्रीमियम बिल्ट-क्वालिटी जो इसको आपको लिए एक बढ़िया ऑप्शन बना सकती है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी डिटेल व देखते हैं क्या रहेगा इसका EMI प्लान।

मोटर, बैटरी और चार्जिंग टाइम

Yo Edge Electric Scooter
Yo Edge Electric Scooter

Yo Edge एक बढ़िया डिज़ाइन व प्रीमियम बिल्ट-क्वालिटी का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसको आप अपने रोजाना के कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है एक बढ़िया 250W की BLDC मोटर जिसको पावर मिलती है इसकी बढ़िया लिथियम-आयन बैटरी पैक से।

इस मोटर व बैटरी की मदत से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर निकालता है 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 60 किलोमीटर की लम्बी रेंज जो इसको काफी बढ़िया ऑप्शन बनाती हैं इस बजट में। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ आपको एक नॉमिनल स्पीड वाला चार्जर देती है जो इसे 7 से 8 घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम है। ये स्कूटर आपके बच्चों के लिए काफी बढ़िया साबित हो सकता है इसकी बढ़िया टेक और स्लो स्पीड के कारण।

रेंज60 km
टॉप स्पीड25 kmph
वजन59 kg
चार्जिंग टाइम7-8 hrs
हाइट700 mm
USB चार्जिंगहाँ

मिलेंगे आधुनिक टेक के फीचर

Yo Edge इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है काफी बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी व बढ़िया फीचर जो इसको बनाते हैं एक प्रीमियम व्हीकल। इस स्कूटर में आती है एक डिजिटल स्क्रीन, LED लाइट, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, बड़ा बूट स्पेस, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, रिवर्स मोड व और भी बोहोत से बढ़िया फीचर। अगर आपको एक सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

जानिए कीमत व EMI प्लान

कीमत₹49,000
डाउन पेमेंट₹5,000
किस्त₹2,100
इंटरेस्ट9.0%
टेन्योर2 साल

यह भी देखिए: मात्र ₹1.60 लाख रुपए देकर आप खरीद सकते हैं Kia Sonet SUV, जानिए पूरा EMI प्लान

Leave a Comment