अब मात्र ₹2,100 रुपए की किस्तों पर खरीदें 115Km रेंज वाला हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर

iVOOMi Jeet X इलेक्ट्रिक स्कूटर माइलेज 115km रेंज के साथ

iVOOMi Jeet X एक प्रीमियम बिल्ट-क्वालिटी का हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको मिलती है 115 किलोमीटर तक की रेंज। इस इ-स्कूटर को ब्रांड ने एक किफायती कीमत पर लांच किया जिसके बाद इसकी काफी बढ़िया सेल देखी गई। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया मोटर, बैटरी के साथ आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर भी मिल जाते हैं जिनके बाद ये और भी ज्यादा बढ़िया ऑप्शन बन जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला ओला के S1X के साथ है जो इसी कीमत में आपको 151 किलोमीटर की रेंज देती है। आइये जानते हैं इस iVOOMi के Jeet X स्कूटर की पूरी डिटेल।

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

iVOOMi Jeet X Electric Scooter
iVOOMi Jeet X Electric Scooter

iVOOMi Jeet X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है तगड़ी परफॉरमेंस व लम्बी रेंज जो इसको एक प्रीमियम व्हीकल बनाती हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी एक पावरफुल 1800W की BLDC हब मोटर जो स्कूटर को 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक लेकर जाती है और वो भी एक बढ़िया अक्सेलरेशन के साथ। मात्र 83.5 किलो वजन होने के कारण ये आपको काफी अच्छी अक्सेलरेशन देता है।

इस नए iVOOMi Jeet X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है 2kW लिथियम-आयन बैटरी पैक जो मिलता है IP67 रेटिंग के साथ। इस बैटरी को एक बार पूरा चार्ज करने पर आपको मिलेगी 115 किलोमीटर की रियल वर्ल्ड रेंज। ये एक बढ़िया रेंज है इस बजट के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। कंपनी इस स्कूटर के साथ आपको एक फास्ट चार्जर भी देती है जो बैटरी को मात्र 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। ये एक प्रीमियम डिज़ाइन व परफॉरमेंस वाला स्कूटर है जो आपको काफी बढ़िया अनुभव दे सकता है।

आधुनिक फीचर के साथ बढ़िया बिल्ट-क्वालिटी

इस नए iVOOMi इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर जो आपके रोजान के इस्तेमाल में आने वाले हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी एक डिजिटल स्क्रीन, USB चार्जर, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स मोड, रिमोट अनलॉक, कीलेस एंट्री, DRL लाइट, LED लाइट, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, बड़ा बूट स्पेस, फास्ट चार्जर, व और भी बोहोत से प्रीमियम फीचर। स्कूटर में आपको एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन जैसे बढ़िया फीचर भी मिल जाते हैं। ये एक बढ़िया इ-स्कूटर हो सकता है इस बजट के हिसाब से जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया साथ देगा।

जानिए कीमत व EMI प्लान

कीमत₹1 लाख
डाउन पेमेंट₹40,000
किस्त₹2,100
इंटरेस्ट9.2%
टेन्योर3 साल

यह भी देखिए: अब नया Yo Edge इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा केवल ₹49,000 की कीमत पर, जानिए इसका EMI प्लान

Leave a Comment