Hyundai Verna को खरीदना हुआ इतना आसान, अब मिलेगी आसान EMI पर

हुंडई verna

हुंडई एक जानी मानी साउथ कोरियाई मल्टीनेशनल कांग्लोमरेट है। यह कंपनी ग्लोबल मार्किट में अपने स्टाइलिश डिज़ाइन, रिलायबिलिटी और परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर भी इस कंपनी को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। भारतीय मार्किट में इस वक्त हुंडई की verna बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हो रही है। verna एक सब कॉम्पैक्ट सेडान कार है, जिसका लेटेस्ट मॉडल मार्च 2023 में लांच किया गया था। इस कार में आपको फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन के साथ पेप्पी परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है।

आकर्षक डिज़ाइन

नई हुंडई verna में आपको कन्वेंशनल डिज़ाइन से हटके बोल्ड और एयरोडायनामिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको कैस्केडिंग ग्रिल दी गई है, जो की इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ आती है। इस कार में आपको शार्प प्रोजेक्टर हेडलैंप देखने को मिल जाते है, जो की इस कार को एग्रेसिव स्टान्स देते है । इस कार में आपको स्कूलपतेड़ साइड प्रोफाइल दी गई है। इस कार में आपको क्रोम के डोर हैंडल और स्लीक LED टेल लाइट देखने को मिल जाती है।

मॉडर्न फीचर

हुंडई की नई verna में आपको प्रीमियम और स्पेसियस केबिन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको ड्राइवर ओरिएंटेड डैशबोर्ड दिया गया है। इस कार के डैशबोर्ड में आपको 10.25 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। यह कार आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट और वायरलेस चार्जिंग पेड जैसे फीचर के साथ आती है। इस कार में आपको छे एयर बैग, ESC और ABS जैसे अनेक सेफ्टी फीचर देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

हुंडई की verna में आपको अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है । इस कार में आपको दो पेट्रोल इंजन के विकल्प देखने को मिल जाते है : 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन, जो की इस कार में 113 hp की पावर और 144 Nm का पीक टार्क पैदा करता है । इस कार में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार में आपको 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज इंजन का विकल्प भी दिया गया है, जो की इस कार में 158 Hp की पावर और 253 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल या 7 स्पीड का ड्यूल क्लच आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है।

पैरामीटरविवरण
वाहनहुंडई की वर्ना
पेट्रोल इंजन1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.5 लीटर टर्बो चार्ज
1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड113 hp पावर और 144 Nm पीक टार्क
1.5 लीटर टर्बो चार्ज158 hp पावर और 253 Nm पीक टार्क
ट्रांसमिशन6 स्पीड मैन्युअल और 7 स्पीड ड्यूल क्लच आटोमेटिक

किफायती कीमत

हुंडई कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक कार को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी की verna एक प्रीमियम फ्लैगशिप सेडान कार है । इस कार में आपको अच्छी परफॉरमेंस , मॉडर्न इंटीरियर और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार की कीमत इसके बेस वैरिएंट के लिए मत्र ₹11 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹17.42 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेर्ना वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्य (रुपये)डाउन पेमेंट (25%)EMI (प्रति माह)
वेर्ना ईएक्स (बेस मॉडल)11 लाख2,75,000 रुपये23,345 रुपये
वेर्ना एस11.99 लाख2,99,750 रुपये25,374 रुपये
वेर्ना एसएक्स13.02 लाख3,25,500 रुपये27,590 रुपये
वेर्ना एसएक्स आईवीटी14.27 लाख3,56,750 रुपये30,210 रुपये
वेर्ना एसएक्स ऑप्ट14.70 लाख3,67,500 रुपये31,196 रुपये
वेर्ना एसएक्स टर्बो14.87 लाख3,71,750 रुपये31,605 रुपये
वेर्ना एसएक्स टर्बो डीटी14.87 लाख3,71,750 रुपये31,605 रुपये
वेर्ना एसएक्स ऑप्ट टर्बो16.03 लाख4,00,750 रुपये33,983 रुपये
वेर्ना एसएक्स ऑप्ट टर्बो डीटी16.03 लाख4,00,750 रुपये33,983 रुपये
वेर्ना एसएक्स टर्बो डीसीटी16.12 लाख4,03,000 रुपये34,107 रुपये
वेर्ना एसएक्स टर्बो डीसीटी डीटी16.12 लाख4,03,000 रुपये34,107 रुपये
वेर्ना एसएक्स ऑप्ट आईवीटी16.23 लाख4,05,750 रुपये34,447 रुपये
वेर्ना एसएक्स ऑप्ट टर्बो डीसीटी17.42 लाख4,35,500 रुपये36,950 रुपये
वेर्ना एसएक्स ऑप्ट टर्बो डीसीटी डीटी (टॉप मॉडल)17.42 लाख4,35,500 रुपये36,950 रुपये

यह भी देखिए: नई Hero Splendor+ Xtec 2.0 आपको मिलेगी इतनी सस्ती कीमत और आसान EMI पर

Leave a Comment