नई Honda Activa e और QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग हुई शुरू – क्या रहेगी कीमत?

हौंडा Activa e और QC1 की प्री बुकिंग

भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में हौंडा ने कुछ समय पहले अपनी नई आने वाली Activa e और QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को शोकेस किया था। तबसे भारतीय ग्राहकों और इलेक्ट्रिक टू व्हीलर उत्साहियों के बिच इन दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटरो को लेके उत्सुकता बढ़ चुकी है। ग्राहक बड़ी बेसब्री से इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरो के लांच का इंतज़ार कर रहे है। हौंडा कंपनी ने अपने ग्राहकों के इंतज़ार को और न बढ़ाते हुए अपने इन दोनों ही स्कूटरो की प्री बुकिंग शुरू कर दी है। चलिए जानते है की कैसे और कितने रुपए की कीमत पे आप अपने लिए हौंडा की इन इलेक्ट्रिक स्कूटरो को प्री बुक कर सकते है।

  • हौंडा Activa e में 1.5 kWh की दो स्वप्पाब्ल बैटरी इस्तेमाल की जाएगी।
  • आप मत्र ₹1000 रुपए देके इस स्कूटर को बुक कर सकते है।
  • हौंडा QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल वैरिएंट में आएगी।

मत्र ₹1000 रुपए में करे बुक

Smart Charging 17
हौंडा Activa e और QC1

हौंडा ने भारतीय मार्किट के लिए खास तौर से अपनी दो नई इलेक्ट्रिक स्कूटरों को डिज़ाइन कर कुछ समय पहले शोकेस किया था। इनका नाम Activa e और QC1 है। जिसमे से Activa e असल में हौंडा की माजूदा लोकप्रिय स्कूटर Activa का ही इलेक्ट्रिक अवतार है। हौंडा ने अपनी इन दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री बुकिंग इस समय कुछ गिनी चुनी डीलरशिप पे शुरू कर दी है। ये डीलरशिप मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे और दिल्ली में है। आप मत्र ₹1000 रुपए देके इस स्कूटर को बुक कर सकते है।

हौंडा Activa e

activa e right side view 1
Activa e

हौंडा कंपनी की नई आने वाली Activa e भारत के अंदर दो वैरिएंट में देखने को मिल सकती है : Activa e और Activa e with Honda RoadSync Duo। इस स्कूटर में आपको TFT स्क्रीन देखने को मिल जाएगी जो की इंस्ट्रूमेंट कंसोल का काम करेगी। हौंडा अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत के अंदर पांच आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच करेगी। हौंडा Activa e में 1.5 kWh की दो स्वप्पाब्ल बैटरी इस्तेमाल की जाएगी। हौंडा के अनुसार ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 102 km की रेंज बड़े आसानी से देदेगी।

इस स्कूटर में जो इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल की जाने वाली है वो इस स्कूटर में 6 kW की पीक पावर और 22 Nm का पीक टार्क पैदा कर सकती है। एक अनुमान अनुसार ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 7.3 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ़्तार को पार कर जाएगी। इस स्कूटर में आपको 80 Kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल सकती है। हौंडा Activa e का कर्ब वजन 119 किलोग्राम का हो सकता है सूत्रों की माने तो इस स्कूटर में आपको 171 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल सकती है।

हौंडा QC1

हौंडा Activa e के अलावा भारत में ये कंपनी अपनी QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी लांच करेगी। QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल वैरिएंट में आएगी। सूत्रों के अनुसार इस स्कूटर में 80 km की रेंज देखने को मिल जाएगी। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 1.5 kWh की बैटरी का इस्तेमाल करेगी। इस स्कूटर में जो हब माउंटेड मोटर इस्तेमाल की जाएगी वो इस स्कूटर में 1.8 kW की पीक पावर और 77 Nm का पीक टार्क पैदा करेगी।

Leave a Comment