रॉयल एनफील्ड की 3 नयी बाइक
रॉयल एनफील्ड जो अपनी क्लासिक मोटरसाइकिल और मजबूत लिगेसी के लिए जानी जाती है जो अपने कलेक्शन को अगले महीने भारत में तीन नए मॉडल के साथ और भी बढ़ाने वाली है। यह नए मॉडल में शामिल हैं : क्लासिक 650 Twin, Guerrilla का नया कलर स्कीम और बहुत ही इंतज़ार किया गया Scram 440। जैसे-जैसे रॉयल एनफील्ड प्रीमियम मोटरसाइकिल में नए अपडेट ला रही है यह नए अपडेट बाइकिंग दुनिया को और भी अच्छा बनाएंगे और कंपनी की खास स्टाइलिंग और परफॉरमेंस को भी बरकरार रखेंगे। तो चलिए इस लेख की मदद से जानते है की इन आने वाले मॉडल में क्या क्या अपडेट देखने को मिलते है।
1. रॉयल एनफील्ड Classic 650 Twin
रॉयल एनफील्ड Classic 650 Twin को उन राइडर के लिए बनाया गया है जो ब्रांड की पुरानी लिगेसी को पसंद करते हैं लेकिन उन्हें मॉडर्न फीचर की भी ज़रूरत है। इस बाइक का डिज़ाइन काफी दमदार देखने को मिलता है जो क्लासिक सीरीज की पुरानी लुक को मॉडर्न स्टाइल के साथ मिक्स करता है। इसके साथ ही इस मॉडल में एक मजबूत 648cc पैरेलल-ट्विन एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो इसकी परफॉरमेंस को और भी बेहतर बनाते है।
यह भी देखिए: जानिए क्या रहेगी नई Hyundai Creta के सभी मॉडलों की कीमत और पूरा EMI प्लान
2. रॉयल एनफील्ड Guerrilla
रॉयल एनफील्ड ने मोटोवर्स 2024 में अपने Guerrilla 450 बाइक के रेंज में एक और नया कलर विकल्प जोड़ा है जिसका नाम Piex ब्रोंज है। यह कलर उम्मीद है की लोगो के लिए अगले महीने तक उपलब्ध हो जाएगा। इसका मैट फिनिश और ऊपर वाइट ग्राफ़िक इस बाइक को स्पोर्टी लुक देते हैं जो उसकी नेओ-रेट्रो डिज़ाइन को और भी स्टाइलिश बनाते हैं। इस लुक को और बढ़िया बनाने के लिए इसमें ब्लैक एलाय व्हील, मैचिंग सीट, फोर्क ट्यूब, गेटर और डार्क हेडलैंप केसिंग के साथ कलर वाले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिए गए है।
3. रॉयल एनफील्ड Scram 440
रॉयल एनफील्ड Scram 440 जो की एक काफी मशहूर बाइक बन गयी है और साथ ही अब बाइकिंग कम्युनिटी में भी काफी चर्चा का विषय बन गयी है। यह एक ऐसी मोटरसाइकिल है जो स्ट्रीट परफॉरमेंस और ऑफ-रोड कपाबिलिटी के लिए काफी बढ़िया है। तो बात अब अगर इस बाइक में मिलने वाले इंजन की करे तो Scram 440 में एक 443cc सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है जो तकरीबन 25.4 bhp की पावर और 34 Nm टार्क देता है।
यह भी देखिए: Kia ने लांच की अपनी सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट SUV गाडी, जानिए क्या हो सकती है इस नई Syros की कीमत?