नई मारुती सुजुकी डिजायर अब आपको भी मिल सकती है इतने किफायती EMI प्लान पर

मारुती सुजुकी की Dzire

मारुती सुजुकी जो की सुजुकी मोटर कारपोरेशन का एक हिस्सा है जो की अपनी गाड़ियों के लिए भारत में काफी मशहूर है। मारुती की गाड़ियां रिलाएबल, फ्यूल-एफ्फिसिएंट और अफोर्डेबल मिलती हैं जो भारतीय लोगों की अलग-अलग ज़रुरत को पूरा करती हैं। Dzire जो की एक मशहूर कॉम्पैक्ट सेडान है। यह गाडी स्टाइल, कम्फर्ट और परफॉरमेंस का बढ़िया मिक्स देती है। चलिए जानते है इस कार में और क्या ख़ास चीज़े देखने को मिलती है।

दिलचस्प डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

Maruti Suzuki Dzire
Maruti Suzuki Dzire

मारुती Dzire का डिज़ाइन काफी एलिगेंट और मॉडर्न देखने को मिलती है जो इसे कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में अलग बनाता है। इस गाडी का लेटेस्ट मॉडल स्लीक शेप के साथ आता है और उसका प्रोपोरशन इतना अच्छा है की यह सोफिस्टिकेटेड दिखाई देता है। Dzire के फ्रंट में एक बोल्ड क्रोम ग्रिल्ल देखने को मिलता है जिसमें स्टाइलिश LED हेडलैंप देखने को मिलते हैं जो की मॉडर्न लुक देते हैं और रात को ड्राइविंग के वक़्त विजिबिलिटी भी इम्प्रूव करते हैं।

मारुती Dzire में काफी अच्छे फीचर दिए गए हैं जो कम्फर्ट, कन्वेनैंस और कनेक्टिविटी को इम्प्रूव करते हैं जिससे यह अपने क्लास में अलग दिखाई देती है। इस कार के अंदर एक 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है जो एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करता है। इसका मतलब है की आप अपने फ़ोन को आसानी से कनेक्ट कर सकते हो और नेविगेशन और एंटरटेनमेंट का मज़ा ले सकते है। इसके साथ ही यह टेक्नोलॉजी ड्राइविंग को और भी आसान बनाती है।

मिलेगी पावरफुल परफॉरमेंस

नए जेनेरशन की Dzire में 1.2-लीटर 3-सिलिंडर Z सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है जो पहले Swift में देखने को मिलता था। यह इंजन 82 की PS पावर और 112 Nm टार्क देता है और इस कार में 5-स्पीड मैन्युअल या 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन मिलता है। मारुती Dzire को एक ऑप्शनल CNG वर्शन भी ऑफर कर रही है जो थोड़ा कम पावर देता है 70 PS और 102 Nm। इसके साथ ही CNG वर्शन में सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ ही उपलब्ध है।

जाने कितनी है कीमत

अब अंत में बात अगर इस कार के कीमत की करे तो मारुती सुजुकी काफी मशहूर है अच्छी क्वालिटी के साथ सही कीमत पे गाड़ियां देने के लिए। इसकी की कीमत ₹ 6.79 लाख से 10.14 लाख तक देखने को मिलती है। Dzire अपने सेगमेंट में काफी अच्छी कीमत पर मिलती है जब आप इसके फीचर और परफॉरमेंस देखते है तो। इस सेडान का स्टाइलिश डिज़ाइन, यूज़फूल फीचर और रिलाएबल परफॉरमेंस इसे कॉम्पैक्ट सेडान मार्किट में एक मजबूत विकल्प बनाते है। चलिए जानते है इस कार के EMI प्लान।

Leave a comment