नई मारुती Dzire में मिलेंगे प्रीमियम फीचर और तगड़ी माइलेज
मारुती सुजुकी जो की सुजुकी मोटर कारपोरेशन का एक हिस्सा है जो की काफी समय से भारतीय कार मार्किट में मशहूर है। मारुती अपने रिलाएबल, फ्यूल-एफ्फिसिएंट और अफोर्डेबल कार के लिए जानी जाती है और यह हमेशा से ही भारतीय लोगों की अलग-अलग ज़रूरतों को समझकर कार बनाता है। Dzire जो एक मशहूर कॉम्पैक्ट सेडान है 2025 में एक बड़ा अपडेट के साथ आने वाली है जो मारुती सुजुकी के इनोवेशन और स्टाइल को दिखाती है।
आकर्षित डिज़ाइन और फीचर
नई मारुती Dzire का डिज़ाइन पुराने मॉडल से काफी बदला हुआ और अपग्रेडेड लगता है जो मॉडर्न और थोड़ा एग्रेसिव लुक देता है जो आज कल के लोगों को बहुत पसंद आएगा। इस गाड़ी के फ्रंट में एक बोल्ड और बड़ा क्रोम ग्रिल्ल देखने को मिल सकता है जो स्लीक LED हेडलाइट के साथ आता है जो सेडान को एक प्रीमियम और काफी आकर्षित लुक देता है।
अब बात अगर इसमें दिए गए फीचर की करे तो मारुती सुजुकी ने नए Dzire में काफी अच्छे फीचर दिए हैं जो ड्राइविंग का मज़ा और बढ़ाते हैं और पैसेंजर के कम्फर्ट का भी पूरा ध्यान रखते हैं। इसके अंदर एक 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ आती है। यह फीचर आसानी से कनेक्टिविटी और नेविगेशन, म्यूजिक और दूसरी एप को एक्सेस करने में मदद करते है।
दमदार परफॉरमेंस
परफॉरमेंस की बात अगर करे तो नए Dzire में काफी दमदार परफॉरमेंस देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही इस गाड़ी में एक नया 1.2-लीटर 3-सिलिंडर Z12E इंजन दिया गया है जो सबसे पहले नए Swift में आया था। यह इंजन 82 PS की पावर और 112 Nm का टार्क उत्पन्न करता है और इसके साथ इस गाड़ी में 5-स्पीड मैन्युअल या 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन का विकल्प देखने को मिलते है।
जानिए क्या होगी कीमत
तो चलिए बात अब अगर इस नए आने वाली कार के कीमत की करे तो उम्मीद है की इसकी कीमत काफी बढ़िया हो सकती है। इस गाड़ी की कीमत उन लोगों को देखते हुए रखी जायेगी जो बजट का ध्यान रखते हैं और इसमें फीचर और क्वालिटी पे भी कोई कमी नहीं देखने को मिलेगी। यह कीमत की रेंज का मक़सद अलग-अलग ग्राहकों को आकर्षित करना है चाहे वह पहली बार कार खरीदने वाले हो या अपनी पुरानी कार को अपग्रेड करना चाहते हो।
यह भी देखिए: डेब्यू हुई नई KTM 390 Adventure R एडवेंचर बाइक, अब मिलेगी सेगमेंट की सबसे ज्यादा पावर