Royal Enfield की नई इंटरसेप्टर बेयर 650 बाइक होगी इस दिन भारत में लांच, मिलेगी सबसे ज्यादा पावर

Royal Enfield Interceptor Bear 650

Royal Enfield एक मशहूर भारतीय मोटरसाइकिल कंपनी है ये अपनी पुरानी स्टाइल वाली बाइक के लिए बहुत मशहूर है। Royal Enfield ने भारतीय मार्किट में अपने क्लासिक डिज़ाइन और अच्छी परफॉरमेंस के साथ एक अलग ही पहचान बना ली है। उनकी Interceptor 650 बाइक जो की एक मॉडर्न क्लासिक है अब एक नयी लिमिटेड एडिशन “Bear” वैरिएंट के साथ आने वाली है। इसमें थोड़ा एक्स्ट्रा स्टाइल और अनोखा फील मिलेगी। कजली जानते है Royal Enfield Interceptor Bear 650 में क्या ख़ास फितूर देखने को मिल सकते है।

आकर्षित डिज़ाइन और फीचर

Royal Enfield Interceptor Bear 650
Royal Enfield Interceptor Bear 650

Royal Enfield Interceptor Bear 650 का डिज़ाइन एकदम सॉलिड और मजबूत मिल सकता है जो क्लासिक स्क्रेम्ब्लेर बाइक स्टाइल जैसा है। इस बाइक का लुक मस्कुलर दिया गया है जिसमे ऊपर वाला फ्रंट फेंडर और स्टाइलिश फ्यूल टैंक दिया गया है जो पुरानी यादें याद दिलाता है लेकिन परफॉरमेंस बिलकुल लेटेस्ट देखने को मिलेगा। इसकी एग्रेसिव लाइन और रेट्रो लुक जैसे गोल हेडलैंप और पुराने ज़माने का इंस्ट्रूमेंट डिज़ाइन बाइक को आज की दूसरी बाइक से अलग बनाता है।

इसमें दिए गए फीचर की बात अगर करे तो Royal Enfield Interceptor Bear 650 में काफी फीचर दिए गए हैं जो राइडर का एक्सपीरियंस और भी बढ़िया बनाते हैं और सेफ्टी और आराम का भी ख्याल रखते हैं। इस बाइक का सबसे ख़ास फीचर इसका एडवांस्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जिसमे पुराने एनालॉग और नए डिजिटल डिस्प्ले का कॉम्बिनेशन मिलता है। इससे स्पीड, गियर और फ्यूल का लेवल आसानी से एक नज़र में समझ आता है। ये पुरानी स्टाइल और नए मॉडर्न फीचर का अच्छा मिक्स है जो Royal Enfield की पुरानी लिगेसी को नए ज़माने के साथ जोड़ता है।

दमदार परफॉरमेंस

Royal Enfield Interceptor Bear 650
Royal Enfield Interceptor Bear 650

बात अब अगर इसके परफॉरमेंस की करे तो Royal Enfield Interceptor Bear 650 बहुत ही ज़बरदस्त परफॉरमेंस देने वाली है जो बाइक शौक़ीन लोगों को ज़रूर पसंद आएगी। इस बाइक में 648cc का एयर-आयल कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन लगा हुआ है जो Interceptor 650 के इंजन पर आधारित है। इसका पावर लगभग 47 bhp है 7,250 rpm पर और टार्क 52 Nm 5,250 rpm पर मिलता है जो एक मजबूत और मज़ेदार राइडिंग का अनुभव देगा। इस इंजन के साथ एक स्मूथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है जो आसानी से गियर बदलता है और हाईवे और सिटी राइडिंग दोनों के लिए बढ़िया पावर देता है।

जानिए क्या है कीमत

Royal Enfield Interceptor Bear 650 की कीमत ऐसे सेट की गयी है की ये प्रीमियम बाइक के सेगमेंट में एक मजबूत पोजीशन बना सके। उम्मीद है की इसकी शुरूआती कीमत लगभग ₹3.4 से ₹3.5 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है। इस कीमत के हिसाब से Bear 650 अपने फीचर, परफॉरमेंस और ब्रांड की रेपुटेशन के साथ काफी अच्छी वैल्यू देगी। ये कीमत इसलिए रखी गयी है ताकि पुराने Royal Enfield फैन के साथ नए राइडर भी आकर्षित हो जो एक पावरफुल और स्टाइलिश बाइक चाहते हैं।

यह भी देखिए: Bajaj की बिलकुल नई N125 बाइक होगी इस दिन लांच, कीमत भी रहेगी आपके बजट में

Leave a Comment