अब इतनी किफायती कीमत व आसान EMI प्लान पर आप भी खरीद सकते हैं नई Hector

MG Hector

MG मोटर इंडिया जो ब्रिटिश कंपनी मोरिस गेराज का एक हिस्सा है इस कंपनी ने भारत में अपनी पहचान जल्दी बना ली है। उन्होंने स्टाइल, टेक्नोलॉजी और कस्टमर की पसंद का ध्यान रखते हुए कुछ बढ़िया गाड़ियां लांच की हैं। Hector जो की एक मिड-साइज SUV है, यह भारत में MG ब्रांड का पहला गाडी बन कर आया और इस गाडी ने MG को सफल बनाने में मदद की है। चलिए देखते है की क्या-क्या ख़ास है MG Hector में।

आकर्षित डिज़ाइन और फीचर

MG Hector
MG Hector

MG Hector का डिज़ाइन एक मॉडर्न SUV का अच्छा उदहारण है जिसमे बोल्ड लुक और काम की चीज़ें दोनों का कॉम्बो है। आगे से देखो तो इसका क्रोम ग्रिल्ल और स्लिम प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ LED लाइट रोड पर ज़बरदस्त लुक देते हैं। गाडी का साइज भी बड़ा दिया गया है जिसमे 4699 mm लेंथ 1835 mm विड्थ और 1760 mm हाइट है। इसके साथ ही इसका व्हीलबेस 2750 mm का है जिससे अंदर काफी जगह मिलती है और केबिन भी स्पेसियस लगता है।

MG Hector के अंदर काफी सारी चीज़ें दी गयी हैं जो कम्फर्ट और सुविधा को बढ़ाते हैं। सबसे बड़ी बात इसका 14-इंच का बड़ा HD टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो से फ़ोन से आसानी से जुड़ जाता है। इसमें नेविगेशन, गाने और गाडी के कंट्रोल सब कुछ आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे हर ट्रिप मज़ेदार बन जाती है।

कम्फर्ट के लिए सभी पैसेंजर के लिए काफी जगह दी गयी है जैसे पैर रखने के लिए और सर के लिए ज़्यादा स्पेस है। आगे की सीट इस तरह से डिज़ाइन की गयी हैं की लम्बे सफर पर भी अच्छे से सपोर्ट मिलता है। इसमें एक पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है जो केबिन को रौशनी से भर देता है और अंदर ओपन फील होता है। सेफ्टी पर भी ध्यान दिया गया है जैसे 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल और ADAS जिसमे लेन-कीपिंग असिस्ट और अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर शामिल हैं।

दमदार परफॉरमेंस

MG Hector
MG Hector

MG Hector की परफॉरमेंस दो पावरफुल इंजन विकल्पों पर निर्भर करती है जो अलग-अलग लोगों की ड्राइविंग पसंद को सूट करते हैं। पेट्रोल वैरिएंट में 1.5-लीटर टर्बो इंजन दिया गया है जो 143 bhp और 250 Nm का टार्क देता है जो ड्राइविंग को एक्साइटिंग बनता है। डीजल वैरिएंट में 2.0-लीटर इंजन दिया गया है जो 170 bhp और 350 Nm का टार्क उत्पन्न करता है जिससे गाडी जल्दी पिक-उप लेती है और फ्यूल भी कम इस्तेमाल करती है। दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियर मिलता है और पेट्रोल वैरिएंट के लिए CVT आटोमेटिक विकल्प भी दिया गया है जिससे ड्राइवर के पास विकल्प होते है।

विवरणपेट्रोल वैरिएंटडीजल वैरिएंट
इंजन क्षमता1.5-लीटर टर्बो इंजन2.0-लीटर इंजन
पावर143 bhp170 bhp
टार्क250 Nm350 Nm
गियरबॉक्स6-स्पीड मैन्युअल + CVT ऑटोमेटिक (पेट्रोल)6-स्पीड मैन्युअल

जानिए क्या है कीमत

MG Hector की प्राइसिंग स्ट्रेटेजी उसे मिड-साइज SUV मार्किट में मजबूत बनाती है जो खरीदारों के लिए एक अच्छा विकल्प है। इसकी शुरूआती कीमत लगभग ₹13.99 लाख है जो बेस पेट्रोल वैरिएंट के लिए है और डीजल आटोमेटिक वैरिएंट के साथ एडवांस्ड फीचर के लिए ये कीमत ₹22.24 लाख तक जा सकती है। इस कीमत की रेंज के साथ Hector, Tata Harrier, Mahindra XUV700और Kia Seltos जैसे राइवल के साथ कम्पटीशन करता है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत डाउनपेमेंट (20%) EMI
Hector 1.5 Turbo Style₹13.99 लाख₹2.80 लाख₹29,496
Hector 1.5 Turbo Shine Pro₹16.16 लाख₹3.23 लाख₹34,241
Hector 1.5 Turbo Shine Pro CVT₹17.17 लाख₹3.43 लाख₹36,566
Hector 1.5 Turbo Select Pro₹17.48 लाख₹3.50 लाख₹37,231
Hector 2.0 Shine Pro Diesel₹17.87 लाख₹3.57 लाख₹37,868
Hector 1.5 Turbo Smart Pro₹18.43 लाख₹3.69 लाख₹39,564
Hector 1.5 Turbo Select Pro CVT₹18.68 लाख₹3.74 लाख₹40,213
Hector 2.0 Select Pro Diesel₹18.89 लाख₹3.78 लाख₹40,806
Hector 1.5 Turbo Sharp Pro₹19.90 लाख₹3.98 लाख₹42,786
Hector 2.0 Smart Pro Diesel₹20.00 लाख₹4.00 लाख₹43,012
Hector 1.5 Turbo Sharp Pro CVT₹21.21 लाख₹4.24 लाख₹45,672
Hector 100 Year Limited Edition CVT₹21.41 लाख₹4.28 लाख₹46,212
Hector BlackStorm CVT₹21.53 लाख₹4.31 लाख₹46,523
Hector 2.0 Sharp Pro Diesel₹21.92 लाख₹4.38 लाख₹47,423
Hector 100 Year Limited Edition Diesel₹22.12 लाख₹4.42 लाख₹47,878
Hector 1.5 Turbo Savvy Pro CVT₹22.17 लाख₹4.43 लाख₹48,060
Hector BlackStorm Diesel₹22.24 लाख₹4.45 लाख₹48,281

Leave a Comment