74km/l की तगड़ी माइलेज के साथ TVS की ये नई बाइक मिलेगी केवल ₹2,000 की EMI पर

TVS Radeon

TVS भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर में से एक है। इस कंपनी को इसकी रिलाएबल परफॉरमेंस, स्टाइलिश डिज़ाइन और आफ्टर सेल्स सर्विस के लिए बहुत पसंद किया जाता है। भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में कम्यूटर सेगमेंट के अंदर TVS की Radeon इस वक्त बहुत ही चर्चा में है।

इस मोटरसाइकिल में आपको बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी, अच्छी परफॉरमेंस और मॉडर्न स्टाइल का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिल जाता है। साथ ही Radeon में आपको इसके सेगमेंट में सबसे बड़ी फीचर भी दिए गए है। अगर आप भी इस वक्त अपने लिए एक नई कम्यूटर मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है जो बढ़िया फीचर, स्टाइलिश डिज़ाइन और अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी के साथ आये। तो आपके लिए TVS Radeon एक अच्छा विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ये बाइक इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

Radeon
Radeon

TVS की नई Radeon में आपको क्लासिक एस्थेटिक और मॉडर्न इंजीनियरिंग का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल 1970s और 1980s की रेट्रो मोटरसाइकिल से प्रेरित डिज़ाइन लेके आती है। इस मोटरसाइकिल में क्रोम के एक्सेंट और ड्यूल टोन कलर स्कीम दी गई है। ये बाइक हलोजन हेडलैंप और LED DRL के साथ आती है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल में आपको टेल लाइट में भी दो हलोजन के बल्ब देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

Radeon
Radeon

नई TVS Radeon में आपको पावर और फ्यूल एफिशिएंसी का बढ़िया ब्लेंड देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल 109.7 cc के सिंगल सिलिंडर इंजन के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 8.08 PS की पावर और 8.7 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इसके अलावा ये मोटरसाइकिल 73.68 kmpl की बढ़िया माइलेज भी बड़े ही आराम देदेती है। Radeon में आपको 10 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक भी दिया गया है।

विशेषताविवरण
इंजन109.7 cc सिंगल सिलिंडर इंजन
पावर8.08 PS
पीक टार्क8.7 Nm
माइलेज73.68 kmpl
फ्यूल टैंक क्षमता10 लीटर

किफायती कीमत

TVS मोटर भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक कम्यूटर मोटरसाइकिल को किफायती कीमत पे लांच करती आई है। इस कंपनी ने अपनी नई TVS Radeon के साथ भी ऐसा ही किया है। TVS की Radeon भारत के अंदर एग्रेसिव और कॉम्पिटिटिव कीमत पे देखें को मिल जाती है। Radeon की कीमत मत्र ₹62,630 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है जो इसके तो वैरिएंट के लिए मत्र ₹81,394 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा TVS ने अपनी इस मोटरसाइकिल के लिए कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्यडाउनपेमेंट (20%)EMI
TVS Radeon Base Edition BS6Rs. 62,630Rs. 12,526Rs. 2,095
TVS Radeon Dual Tone Edition DrumRs. 77,394Rs. 15,479Rs. 2,636
TVS Radeon Dual Tone Edition DiscRs. 81,394Rs. 16,279Rs. 2,779

Leave a comment