अब केवल ₹89,999 की कीमत पर मिलेगा 151Km रेंज वाला Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ola S1X+ स्कूटर में मिलेगी 151Km की लम्बी रेंज

Ola इलेक्ट्रिक एक प्रीमियम व हाई-एन्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है जिनके पास एक से बढ़ कर एक प्रीमियम इ-व्हीकल मिलते हैं। हल ही में इस 15 अगस्त 2024 को ब्रांड ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को भी लांच कर दिया है जिसका नाम है Roadster। इस लांच के बाद अब ओला इलेक्ट्रिक का पोर्टफोलियो काफी बड़ा हो चूका है।

अगर आपको एक किफायती कीमत पर हाई-स्पीड व फीचर लोडेड इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश है तो ओला का S1X+ स्कूटर आपको लिए काफी बढ़िया साबित हो सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 151 किलोमीटर रेंज के साथ सभी प्रीमियम फीचर भी मिल जाते हैं जो आपको एक बढ़िया अनुभव देंगे।

हाई-परफॉरमेंस, 151Km रेंज और 8 साल की वारंटी

Ola S1X
Ola S1X

नए Ola S1X प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं एक से बढ़ कर एक प्रीमियम फीचर व हाई-परफॉरमेंस जो इसको एक प्रीमियम व्हीकल बनाते हैं। ओला के इस स्कूटर में आपको 2700W की BLDC हब-माउंटेड मोटर मिलेगी जो स्कूटर को एक तगड़ी अक्सेलरेशन के साथ 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक लेकर जाती है।

Ola के S1X प्लस स्कूटर में आपको मिलती है एक पावरफुल 3kW लिथियम-आयन IP67 रेटिंग वाली बैटरी पैक जो स्कूटर को एक बार पूरा चार्ज होने पर देती है 151 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। केवल इतना ही नहीं कंपनी इस स्कूटर के साथ एक फास्ट चार्जर भी देगी जो मात्र 5 घंटों में इसको पूरी तरह से चार्ज करने में सक्षम होगा। स्कूटर में आपको मिलेगी 8 साल की बैटरी वारंटी जो इसको और भी ज्यादा स्पेशल बना देती है।

एडवांस फीचर के साथ बढ़िया क्वालिटी

ओला S1X+ इ-स्कूटर में आपको मिलेगी बढ़िया 5-इंच की डिजिटल स्क्रीन जो आती है ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ जिसके साथ आप स्कूटर की स्क्रीन पर ही सभी अपडेट ले सकते हैं। साथ ही इसमें आपको मिलते हैं राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, कीलेस एंट्री, USB चार्जर, LED लाइट, ट्यूबलेस टायर, एंटी-थेफ़्ट अलार्म व और भी बोहोत से आधुनिक फीचर जो इसको काफी स्पेशल बनाते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी फीचर व बढ़िया परफॉरमेंस मिलेगी जो आपके रोजाना के कामों के लिए काफी बढ़िया रहने वाली है।

मिलेगी किफायती कीमत पर

ओला S1X ब्रांड का एक एंट्री लेवल व किफायती सीरीज है जिसका S1X प्लस स्कूटर आपको बढ़िया फीचर व रेंज के साथ मिल जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स-शोरूम है केवल ₹89,999 रुपए जो इसको एक किफायती व बढ़िया स्कूटर बनाती है। अगर आपको एक प्रीमियम बिल्ट-क्वालिटी व हाई-टेक फीचर के साथ स्कूटर चाइये तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

यह भी देखिए: Nissan ने अपनी सबसे पावरफुल SUV लांच कर दिया Mahindra और Tata को कड़ा झटका

Leave a Comment