भारत में लांच हुआ BMW का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी तगड़ी पावर व 130Km की रेंज

BMW CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ भारत में लांच

BMW एक जर्मन ऑटोमोटिव ब्रांड है जिनके कार और बाइक देश में काफी पसंद की जाती हैं। अब BMW ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर CE 04 को भारत में लांच कर दिया है जिसकी शुरुवाती कीमत है ₹1490 लाख रुपए एक्स-शोरूम। इस इ-स्कूटर में आपको एक तगड़ी परफॉरमेंस निकालने वाली मोटर और बैटरी मिलती है जिनके साथ स्कूटर 41bhp तक की पावर निकालने में सक्षम है। आइये जानते हैं इस नए लक्ज़री इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी डिटेल।

BMW Motorrad ने आज भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर CE 04 लांच कर दिया है जिसको दूसरे देशों में भी एक्सपोर्ट किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को BMW ने TVS के साथ पार्टनरशिप में तमिल नाडु के प्लान में त्यार किया है व अब इसको काफी सारे देशों में भेजा जाया करेगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर एक फुचुरिस्टिक डिज़ाइन मिला है जो इसको दूसरे किसी भी स्कूटर से अलग बनाता है। इस इ-स्कूटर में आपको हाई-परफॉरमेंस के साथ कम्फर्ट भी काफी शानदार मिलने वाला है जो इसको एक यूनिक व्हीकल बनाता है।

मोटर, बैटरी व चार्जर

BMW CE04 Electric Scooter
BMW CE04 Electric Scooter

इस नए BMW CE04 इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है एक पावरफुल 15kW परमानेंट मैगनेट, लिक्विड कूल्ड सिंक्रोनियस इ-मोटर जो निकालती है 41bhp की पीक पावर और 61NM का टार्क। ये एक कमाल की परफॉरमेंस है इस प्रकार के स्पोर्टी इ-स्कूटर के लिए। केवल इतना ही नहीं BMW अपने प्रीमियम स्पोर्टी इलेक्ट्रिक स्कूटर में देती है 8.9kWh ली-आयन बैटरी पैक जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देता है 130 किलोमीटर की लम्बी रेंज। इस बैटरी को जीरो से 80% चार्ज होने में मात्र 3 घंटे और 30 मिनट लगती हैं इसके 2.3kW होम चार्जर के साथ।

आप इसके ऑप्शन फास्ट चार्जर के साथ इसको केवल एक घंटे 40 मिनट में 100% चार्ज कर सकते हैं। BMW CE04 एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो केवल 2.6 सेकंड में जीरो से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड पकड़ लेता है व इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रतिघंटा है। कंपनी इस इ-स्कूटर में स्टील की डबल लूप चेसी देती है व इसमें आपको 265mm की डिस्क ब्रेक फ्रंट टायर में व 265mm की ही रियर में मिलती है। स्कूटर के दोनों ब्रेक डिस्क ABS आते हैं जो इसको तेज़ स्पीड में बढ़िया कण्ट्रोल देते हैं।

मिलते हैं लक्ज़री फीचर

इसके आलावा BMW CE04 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं लक्ज़री फीचर जो इसको एक प्रीमियम लुक देते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब आपको मिलती है एक 10.25-इंच की टचस्क्रीन TFT डिस्प्ले मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ। इस स्क्रीन से आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट आसानी से ले सकते हैं। ब्रांड इसमें देती है USB टाइप-C चार्जर, चार राइडिंग मोड, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, 15-इंच के व्हील, व इसमें आपको ABS प्रो सिस्टम भी मिलेगा। ये एक काफी शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपको एक कमाल का अनुभव दे सकता है।

यह भी देखिए: भारत की Top 5 Superbike जो देती हैं सबसे ज्यादा परफॉरमेंस व हाई-स्पीड

Leave a Comment