20 लाख रुपए के बजट में सबसे पावरफुल मोटरसाइकिल
भारतीय मोटरसाइकिल के शौक़ीन लोग जो ज़्यादा परफॉरमेंस और 20 लाख के बजट में मोटरसाइकिल देख रहे है, उनके लिए बहुत सारी मोटरसाइकिल मार्किट में है। इस सेगमेंट में कई ज़बरदस्त बाइक हैं जो प्रसिद्द मैन्युफैक्चरर के द्वारा बनायीं गयी हैं, हर एक में पावर, हैंडलिंग और यूनिक फीचर का अलग मिक्स है। यहां कुछ टॉप गाड़िया दी गई हैं जो 20 लाख रुपये के नीचे सबसे ज़्यादा पावरफुल बाइक में शामिल हैं :
Ducati Streetfighter V2
Ducati Streetfighter V2 एक बहुत ही पावरफुल बाइक है जो आँखों को भाती है। इस बसीकली Panigale V2 सुपरबाइक का एक सिंपल वर्शन है, जिसमें वही 955cc L-ट्विन इंजन दिया गया है जो 153 हार्सपावर और 101 Nm टार्क देता है। इसका मतलब यह है की यह बाइक बहुत जल्दी स्पीड पकड़ती है और इस बाइक की टॉप स्पीड 300 km/h से भी ज़्यादा हो सकती है।
BMW S 1000 R
BMW S 1000 R एक जर्मन इंजीनियरिंग का टॉप मॉडल है। इस गाडी का 999cc इनलाइन-फोर इंजन 164 hp और 114 Nm टार्क उत्पन्न करता है, जो इसको रेसट्रैक और ओपन हाईवे पर एक पावरफुल बाइक बनाता है। इस बाइक के एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक पैकेज में ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल और अलग-अलग राइडिंग मोड दिए गए हैं, जिससे राइडर अपनी राइडिंग एक्सपीरियंस को कस्टमाइज कर सकते हैं और सफेली लिमिट को पार कर सकते हैं।
Triumph Speed Triple 1200 RS
Triumph Speed Triple 1200 RS एक पूरा पैकेज है जो राइडर के लिए आइडल है जो एक पावरफुल मोटरसाइकिल चाहते हैं जो अलग-अलग राइडिंग सिचुएशन में भी अच्छी परफॉरमेंस दिखा सके। इस गाडी का इंजन 1,160cc का है , थ्री-सिलिंडर, जो 180 hp और 125 Nm टार्क उत्पन्न करता है, जिससे पावर और कंट्रोल का एक थ्रिलिंग मिक्स मिलता है। इसका मतलब है की यह स्ट्रीट पर स्मूथ और रेस्पॉन्सिव राइड प्रदान करता है और ट्रैक पर तेज़ी से अक्सेलरेट करने में कपबले है।
Suzuki Hayabusa
Suzuki Hayabusa एक बहुत मशहूर मोटरसीकल है जिसकी वजह से लोग उसकी विश्वास न करने वाली टॉप स्पीड और अनमैचएड क्रुइसिंग कैपेबिलिटी से इम्प्रेस होते हैं। इस गाडी में 1,340cc का फोर-सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 190 hp और 150 Nm टार्क देता है, जिससे Hayabusa को बहुत तेज़ी से ड्राइव किया जा सकता है। इस केटेगरी में यह सबसे निंबले बाइक नहीं है, लेकिन इस बाइक का एयरोडायनामिक डिज़ाइन विंड रेजिस्टेंस को काम करता है, जो इसे एक एक्सीलेंट लॉन्ग-डिस्टेंस टूरर बनाता है।
Kawasaki Ninja ZX-10R
Kawasaki Ninja ZX-10R एक बहुत ही पावरफुल ट्रैक बाइक है जो इस ग्रुप में सबसे एग्रेसिव राइडिंग एक्सपीरियंस देता है। इस बाइक में 998cc का इनलाइन-फोर इंजन दिया गया है जो 203 hp और 114.9 Nm टार्क देता है, जिससे बहुत तेज़ी से स्पीड बढ़ाई जा सकती है और लाइटनिंग-फ़ास्ट लैप टाइम अचीव किये जा सकते हैं। इस बाइक के एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक पैकेज से इस बड़े पावर को प्रेसीसे तरीके से कंट्रोल किया जा सकता है, जिससे राइडर को रेसट्रैक पर बाइक के पूरे पोटेंशियल को एक्स्प्लोर करने का मौका मिलता है।
यह भी देखिए: भारत में लांच हुई पहली इलेक्ट्रिक क्रूज बाइक, मिलेगी 160Km की लम्बी रेंज