नई जनरेशन स्कोडा Superb से हटा पर्दा, जानिए क्यों है खास ?

नई जनरेशन Superb अब होगी पहले से भी ज्यादा आधुनिक और आकर्षक

स्कोडा एक जानी मानी और लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर में से एक है। इस कंपनी की गाड़ियों को भारतीय मार्किट में अपने आकर्षक डिज़ाइन और रिलाएबल व् पावरफुल परफॉरमेंस के लिए पसंद किया जाता है। इस जर्मन कार कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी नई जनरेशन स्कोडा Superb को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया है। इस नई जनरेशन स्कोडा Superb को लेके सभी ग्राहक और ऑटोमोबाइल उत्साही बहुत उत्सुक है । चलिए जानते है की क्यों होगी ये कार इतनी खास।

  • स्कोडा की नई जनरेशन Superb में 2 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन दिया जायेगा।
  • ये कार भारत के अंदर CBU रूट के जरिये लाइ जाएगी।

आकर्षक और आधुनिक डिज़ाइन

2025 Skoda Superb 1280x720 1
नई जनरेशन स्कोडा Superb

नई जनरेशन स्कोडा Superb में आपको Kodiaq से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। ये कार पेट्रोल इंजन के विकल्पो में भारत के अंदर लांच की जा सकती है। इस कार में स्कोडा कंपनी का मॉडर्न सॉलिड डिज़ाइन फिलोसोफी देखने को मिल सकती है। शोकेस करि गई Superb के फ्रंट में एंगुलर लाइन देखने को मिल जाती है जो स्कूलपतेड़ बम्पर के साथ आती है। ये कार स्लिम LED हेडलैंप और इंटीग्रेटेड डे टाइम रनिंग लाइट (DRLs) के साथ आएगी।

नई जनरेशन Superb में 18 इंच के सिल्वर कलर एलाय व्हील देखने को मिल सकते है। इस कार के रियर प्रोफाइल में LED टेल लैंप और स्पोइलर देखने को मिल सकता है। शोकेस करि गई नई जनरेशन स्कोडा Superb 4912 mm लम्बी, 1849 mm चौड़ी और 1481 mm ऊँची है। इस कार में आपको 2841 mm का अच्छा व्हीलबेस देखने को मिल जाता है। नई जनरेशन Superb 645 लीटर की बड़ी बूट स्पेस के साथ आएगी। साथ ही इस कार में 150 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस भी देखने को मिल जाएगी।

पावरफुल और रिलाएबल परफॉरमेंस

नई जनरेशन स्कोडा Superb
नई जनरेशन स्कोडा Superb

स्कोडा की Superb भारत के अंदर हमेशा से ही एक लोकप्रिय प्रीमियम सेडान कार रही है जी अपनी पेप्पी परफॉरमेंस के लिए पसंद की जाती है। नई जनरेशन स्कोडा Superb में सूत्रों के अनुसार 2.0 लीटर का चार सिलिंडर वाला टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। ये पावरफुल इंजन 201 bhp की पावर और 320 Nm का पीक टार्क पैदा कर सकता है। इस कार में 8 स्पीड का ड्यूल क्लच आटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया जायेगा ऐसी उम्मीद की जा रही है।

सेल्स और मार्किट स्ट्रेटेजी

पुरानी जनरेशन Superb भारत के अंदर ही अस्सेम्ब्ल की जाती थी लेकिन उस कार की सेल भारत में उतनी खास नहीं हो पाई थी। पुरानी जनरेशन स्कोडा सुपर्ब की मासिक सेल 400 यूनिट से भी कम की रहती थी इसलिए स्कोडा ने अब अपनी नई जनरेशन Superb को CBU यूनिट के तौर पे भारत में लाने का सोचा है। 2025 की Superb की बुकिंग अब भारत में शुरू हो चुकी है और आने वाले कुछ महीनो में इस कार डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी ।

Leave a Comment