जानिए क्यों है हौंडा CBR650R भारत में खास ?
भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में इस वक्त बहुत सारी गतिविधिया हो रही है। कई मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर इस वक्त अपनी नई मोटरसाइकिलो को भारत में लांच करने की तैयारी में, तो कई मैन्युफैक्चरर अपनी नई मोटरसाइकिलो को शोकेस करने की तैयारी में लगे हुए है । इसी बिच हौंडा ने भारतीय ग्राहकों और मोटरसाइकिल उत्साहियों के मध्य उमंग की एक नई लेहेर दौड़ा दी है। इस कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी नई CBR650R मोटरसाइकिल को भारत में लांच किया है। ये मोटरसाइकिल असल में क्वालिटी और इनोवेशन पे प्रति हौंडा का कमिटमेंट दिखाती है।
- हौंडा CBR650R मोटरसाइकिल में 649 cc का इंजन दिया गया है।
- ये मोटरसाइकिल 6 स्पीड का गियरबॉक्स इस्तेमाल करती है।
स्पोर्टी और एग्रेसिव डिज़ाइन

नई Honda CBR650R में आपको आधुनिक स्पोर्टी एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। ये डिज़ाइन असल में हौंडा की बड़ी स्पोर्ट बाइको के से प्रेरित है। इस मोटरसाइकिल में शार्प लाइन और एग्रेसिव स्टान्स का इस्तेमाक कर इस बाइक की अजिलिटी और परफॉरमेंस क्षमताओं को दर्शाया गया है। हौंडा CBR650R में फुल फायरिंग बॉडी दी गई है जो इस बाइक को स्ट्रीमलाइन प्रोफाइल देके ड्रैग को कम करती है और एयरोडायनामिक को बेहतर बनाती है।
इस मोटरसाइकिल में ड्यूल LED हेडलैंप का इस्तेमाल किया गया है। जो न केवल इस मोटरसाइकिल को आधुनिक दिखाते है पर साथ ही इसमें दृश्यता को भी बेहतर करते है। CBR650R नया 5 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले का इस्तेमाल कर स्पीड, माइलेज, ट्रिप जैसी जानकारियों को दिखाती है। इस बाइक में स्पोर्टी क्लिप ऑन हैंडलबार दिया गया है जो रियर सेट फुटपेग के साथ आता है। ऐसा हैंडल बार और फुट पेग इस मोटरसाइकिल को एग्रेसिव राइडिंग पोस्चर देने में मदद करते है। हौंडा CBR650R ड्यूल चैनल ABS के साथ आती है।
पावरफुल और रिलाएबल परफॉरमेंस

हौंडा की नई CBR650R मोटरसाइकिल में इस कंपनी ने 649 cc का पावरफुल लिक्विड कूल्ड इनलाइन चार सिलिंडर वाला इंजन इस्तेमाल किया है। ये इंजन CBR650R मोटरसाइकिल में 95.17 PS की पावर 12000 rpm पे और 63 Nm का पीक टार्क 8500 rpm पे पैदा करता है। CBR650R मोटरसाइकिल में डबल डिस्क ब्रेक दिए गए है। हौंडा की ये मोटरसाइकिल टियूबलेस टायर के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में हौंडा कंपनी ने 6 स्पीड का गियरबॉक्स इस्तेमाल किया है।
विशेषता | जानकारी |
---|---|
इंजन क्षमता | 649 cc लिक्विड कूल्ड इनलाइन चार सिलिंडर इंजन |
पावर आउटपुट | 95.17 PS @ 12000 RPM |
टॉर्क | 63 Nm @ 8500 RPM |
गियरबॉक्स | 6-स्पीड गियरबॉक्स |
ब्रेक सिस्टम | डबल डिस्क ब्रेक |
टायर प्रकार | ट्यूबलेस टायर |
सस्पेंशन और ब्रैकिंग सिस्टम
हौंडा की नई CBR650R मोटरसाइकिल को ट्विन स्पार फ्रेम पे बनाया गया है। ये मोटरसाइकिल शोवा के सेपरेट फंक्शन बिग पिस्टन इनवर्टेड फोर्क फ्रंट में और प्री लोड अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन रियर में इस्तेमाल करती है। इस बाइक में फ्रंट में 310 mm की दो डिस्क दी गई है जो चार पिस्टन कैलिपर के साथ आती है। वही CBR650R के रियर में 240 mm की सिंगल डिस्क देखने को मिल जाती है जो सिंगल पिस्टन कैलिपर के साथ आती है। हौंडा ने अपनी इस मोटरसाइकिल को भारत के अंदर मत्र ₹9,99,000 रुपए एक्स शोरूम की कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है।