हुंडई कंपनी की नई MPV, Staria
भारत के अंदर हुंडई एक जानी मानी और लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है। ये एक साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है जो अपनी गाड़ियों के आधुनिक फीचर और टेक्नोलॉजी के लिए पसंद की जाती है। भारत के अंदर इस कंपनी को लेके अभी सभी ऑटोमोबाइल उत्साही और ग्राहक चर्चा कर रहे है। हुंडई आने वाले समय में भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में अपनी नई MPV को लांच कर सकती है। इस MPV का नाम हुंडई Staria होगा जो की वर्सटाइल और फीचर रिच MPV होगी। हुंडई कंपनी अपनी Staria को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस कर सकती है।
Staria का इंतज़ार भारतीय ग्राहक और ऑटोमोबाइल उत्साही बहुत समय से कर रहे थे। इस कार में आपको आधुनिक और आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। हुंडई की Staria न केवल आकर्षक एस्थेटिक पर साथ ही पावरफुल परफॉरमेंस और अच्छे फीचर का कॉम्बिनेशन साथ लाती है। अगर आप अपने लिए एक नई फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन वाली स्पेसियस फॅमिली कार की तलाश कर रहे है। तो हुंडई की नई आने वाली Staria आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है।
- हुंडई Staria भारत के अंदर तीन पॉवरट्रेन के विकल्प में देखने को मिल जाती है: हाइब्रिड, पेट्रोल और डीजल।
- इस कार के हाइब्रिड वैरिएंट में 1.6 लीटर का चार सिलिंडर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगा।
आकर्षक व् फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन
हुंडई की नई आने वाली Staria में फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिलने वाला है। ये कार स्पेसशिप से प्रेरित फ्रंट के साथ आती है जहा आपको हॉरिजॉन्टल LED लाइट बार और चौड़ी ग्रिल देखने को मिल जाती है। इस कार में साफ़ और मिनिमलिस्ट प्रोफाइल देखने को मिल जाती है जो की बड़े गिलास पैनल का इस्तेमाल कर इस कार के केबिन में एयरी अनुभव देती है। हुंडई Staria का रियर डिज़ाइन वर्टीकल LED टेल लैंप के साथ आता है जो इस कार को आधुनिक लुक देने में मदद करता है।
पावरफुल परफॉरमेंस और अनेक पॉवरट्रेन के विकल्प
नई आने वाली हुंडई Staria भारत के अंदर अनेक पॉवरट्रेन के विकल्प में देखने को मिल सकती है : हाइब्रिड, पेट्रोल और डीजल। इस कार के हाइब्रिड वैरिएंट में 1.6 लीटर का चार सिलिंडर वाला टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगा। अनुमान अनुसार हाइब्रिड पॉवरट्रेन के साथ इस कार में 242 hp की पावर और 367 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जायेगा। परफॉरमेंस को लेके ये सभी जानकारिया कंपनी दवारा ऑफिसियल तौर पे नहीं दी गई है। ये सभी जानकारी सूत्रों दवारा प्राप्त करि गई है।
आधुनिक फीचर और Tourer वैरिएंट
हुंडई Staria भारत के अंदर Tourer वैरिएंट में भी देखने को मिल सकती है जहा ये कार 9 से 11 लोगो तक को आरामदायक सफर का अनुभव कराएगी। इस कार में आपको 10.25 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए देखने को मिल जाती है। Staria आल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आएगी। इस कार में आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, हीटिड व् वेन्टीलेटेड सीट, स्मार्ट चाबी और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर देखने को मिल सकते है। हुंडई Staria आटोमेटिक स्लाइडिंग डोर के साथ आ सकती है।
यह भी देखिए: जल्द ही होगी महिंद्रा की इलेक्ट्रिक XUV 3XO लांच, मिलेगी 450km की लम्बी रेंज?