टाटा Tiago को मिला नया अपडेट
टाटा मोटर भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में एक मुख्य कार मैन्युफैक्चरर में से एक है। इस कंपनी ने अभी हाल ही में भारत के अंदर अपनी नई 2025 Tiago को लांच किया है। ये कार भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैचबैक में से एक मानी जाती है। Tiago को किफायती कीमत, आकर्षक डिज़ाइन और रिलाएबल परफॉरमेंस के लिए पसंद किया जाता है । नई 2025 की Tiago अब पहले से भी बेहतर कॉम्पैक्ट हैचबैक बनके सामने आई है। चलिए जानते है की क्यों है ये कार इतनी खास ?
- टाटा Tiago में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया गया है।
- ये कार CNG वैरिएंट के विकल्प में भी आती है।
- इस कार में 19.43 kmpl से लेके 20.01 kmpl तक की माइलेज वैरिएंट अनुसार पेट्रोल पॉवरट्रेन में देखने को मिल जाती है।
आकर्षक और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन
टाटा Tiago में स्पोर्टी और आधुनिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये कार युवा ग्राहकों के लिए बनाई गई है। इस कार में आकर्षक और एग्रेसिव फ्रंट दिया गया है जहा इसमें स्टाइलिश ग्रिल और प्रोजेक्टर LED हेडलैंप व् LED DRLs देखने को मिल जाती है। ये LED लाइटिंग इस कार में न केवल आधुनिक लुक लाती है बल्कि दृश्यता को भी बढ़ाती है। Tiago में स्लीक प्रोफाइल दी गई है। ये कार एयरोडायनामिक एफ्फिसिएंट बॉडी के साथ आती है।
Tiago में 3765 mm की लम्बाई, 1677 mm की चौड़ाई और 1535 mm की ऊंचाई देखने को मिल जाती है। Tiago को इसके कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के कारण अर्बन ड्राइविंग और पार्किंग के लिए पसंद किया जाता है । Tiago में भले ही कॉम्पैक्ट डिज़ाइन दिया गया है परन्तु इसमें अच्छा केबिन स्पेस देखने को मिल जाता है । ये कार 242 लीटर की कार्गो स्पेस के साथ आती है जिसके कारण इसमें बढ़िया प्रक्टिकलिटी भी देखने को मिल जाती ही।
अच्छी परफॉरमेंस और माइलेज
Tiago में पावरफुल और रिलाएबल परफॉरमेंस देने लिए टाटा मोटर ने 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है। ये इंजन इस कार में 86 PS की पावर 6000 rpm पे और 113 Nm का पीक टार्क 3500 rpm पे पैदा करता है। Tiago भारत के अंदर CNG वैरिएंट में भी देखने को मिल जाती है। CNG वैरिएंट में भी 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन ही इस्तेमाल किया गया है हालाकि CNG वैरिएंट में ये कार 73.5 PS की पावर और 95 Nm का पीक टार्क पैदा करती है। इस कार में 19.43 kmpl से लेके 20.01 kmpl तक की माइलेज पेट्रोल में और 26.49 km/kg से लेके 28.06 km/kg की माइलेज CNG वैरिएंट्स में देखने को मिल जाती है।
फीचर | पेट्रोल इंजन | CNG इंजन |
---|---|---|
इंजन क्षमता | 1.2 लीटर | 1.2 लीटर |
पावर | 86 PS @ 6000 rpm | 73.5 PS @ 6000 rpm |
पीक टार्क | 113 Nm @ 3500 rpm | 95 Nm @ 3500 rpm |
माइलेज | 19.43 kmpl से 20.01 kmpl | 26.49 km/kg से 28.06 km/kg |
क्या है कीमत ?
टाटा मोटर की नई Tiago भारत में मारुती Celerio, मारुती Wagon R और सिट्रोएन C3 से मुकाबला करती है। इस कार में ड्यूल फ्रंट एयर बैग, रियर पार्किंग सेंसर, HD रियरव्यू कैमरा और TPMS जैसे कई सेफ्टी फीचर देखने को मिल जाते है। Tiago को भारत में आकर्षक और किफायती कीमत पे लांच किया गया है। इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹4.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹7.90 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।
यह भी देखिए: केवल ₹25,000 रुपए देकर घर लाएं Suzuki की इतनी पावरफुल और स्पोर्टी बाइक