बजाज ऑटो भारत की सबसे ज्यादा बाइक व स्कूटर बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास आज एक से बढ़ कर एक प्रीमियम व्हीकल है। इस ब्रांड के सबसे मशहूर चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर ने अपनी परफॉरमेंस, बिल्ट-क्वालिटी और डिज़ाइन के साथ भारत में काफी बढ़िया मार्किट पकड़ी है व अब आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी आधुनिक व प्रीमियम फीचर भी मिल जाते हैं। चेतक सबसे ज्यादा अपनी मेटल बॉडी और रिलाएबल मोटर के कारण जाना जाता है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी डिटेल व देखते हैं क्या रहेगी नए चेतक की कीमत।
बजाज चेतक अभी दो मुख्या वैरिएंट के साथ आता है 3502 और 3501 जिसमे आपको काफी दमदार परफॉरमेंस और रेंज मिल जाती है। नए चेतक में आपको मिलती है एक पावरफुल 4000W की इलेक्ट्रिक मोटर जिसको पावर मिलती है इसकी 3.5kWh IP67 लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ।

इस मोटर और बैटरी की मदत से चेतक निकालता है 73 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड और 153 किलोमीटर की बढ़िया IDC रेंज। साथ ही बजाज ऑटो आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के देती है एक फास्ट चार्जर जो केवल 5 घंटों में स्कूटर को पूरी तरह चार्ज करने में सक्षम है। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।
नए बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब आपको मिलते हैं काफी सारे आधुनिक टेक के फीचर जो इसे एक प्रीमियम लुक देने के साथ काफी स्टाइलिश भी बनाते हैं। चेतक में आपको एक मोबाइल कनेक्टिविटी वाली टचस्क्रीन डिस्प्ले TFT मिलती है जिसमे आपको सभी अपडेट के साथ मैप, जीपीएस और काफी सारे एडवांस फीचर मिल जाते हैं।
बजाज चेतक में आपको दो बढ़िया वैरिएंट 3502 और 3501 मिलते हैं जिनकी कीमत शुरू होती है ₹1,37,130 रुपए की ऑन-रोड कीमत से और जाती है ₹1,51,626 रुपए की कीमत तक। ये एक काफी बढ़िया कीमत है इतने प्रीमियम और हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को किस्तों पर भी खरीद सकते हैं ₹30,000 रुपए की डाउन पेमेंट देकर जिसके बाद आपको हर महीने ₹3800 रुपए की किस्त भरनी होगी अगले 3 सालों तक।