TVS के लांच होंगे 3 नई स्कूटर जिनमे एक होगा Jupiter CNG
भारतीय स्कूटर मार्किट में जब भी बात एक अच्छी रिलाएबल स्कूटर मैन्युफैक्चरर की करि जाती है । तो TVS मोटर कंपनी का नाम याद आता है।
TVS मोटर एक जानी मानी और लीडिंग भारतीय टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की स्कूटर को भारत में अपने आकर्षक डिज़ाइन और परफॉरमेंस के लिए पसंद किया जाता है।
इस कंपनी ने अभी चल रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी नई आने वाली स्कूटरों के लाइनअप को शोकेस किया है।
इस लाइनअप में इनोवेटिव कांसेप्ट मॉडल भी शामिल है। TVS मोटर भारत में जल्द ही अपनी नई लुक्सुरियस विज़न iQube कांसेप्ट स्कूटर को लांच कर सकती है।
इसके अलावा एडवांस iQube ST 2025 कांसेप्ट और जुपिटर CNG कांसेप्ट को भी इस कंपनी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में शोकेस किया है।
TVS मोटर भारत के अंदर अब जल्द ही अपनी नई Vision iQube कांसेप्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच कर सकती है।