भारत के मिड-साइज SUV बाजार में बहुत साड़ी गाड़ियां है और अब और भी नयी गाड़ियां आने वाली हैं। यह सेगमेंट अभी बहुत गरम है क्यूंकि यहाँ पहले से ही कई साडी मशहूर कंपनी की गाड़ियां मौजूद हैं और अब कुछ नए ब्रांड भी अपनी गाड़ियां लेकर आ रहे हैं।
Tata Motor की नयी मिड-साइज SUV, Curvv जो की तीन साल बाद आयी है, भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में दिखाई गयी एक कांसेप्ट कार के रूप में है और इसके मिड-2024 तक लांच होने की उम्मीद है।
Citroen, जो की एक फ्रेंच कार कंपनी है, भारत के मिड-साइज SUV मार्किट में अपनी नयी SUV बेसाल्ट के साथ एंट्री कर रही है, और इसकी लांच 2024 के दुसरे भाग में होने की उम्मीद है।
Citroen ने अभी तक Basalt के इंटीरियर के बारे में ज़्यादा रेवेअल नहीं किया है, लेकिन अनुमान है की डैशबोर्ड C3 ऐरक्रॉस वाला ही होगा, लेकिन उसमे और भी ज़्यादा फीचर और ऊँचा दर्जे का मटेरियल होगा।
Hyundai ने अपनी मशहूर 7-सीटर SUV Alcazar को एक नया लुक दिया है, जिसका फेसलिफ्ट वर्शन मई और जून 2024 के बीच में लांच होने की उम्मीद है।
Alcazar 2021 से ही इस सेगमेंट में काफी लोकप्रिय रही है, और अब यह फेसलिफ्ट उसको नए मॉडल के साथ टक्कर देने में मदद करेगा।