3 नयी SUVs
भारत के मिड-साइज SUV बाजार में बहुत साड़ी गाड़ियां है और अब और भी नयी गाड़ियां आने वाली हैं। यह सेगमेंट अभी बहुत गरम है क्यूंकि यहाँ पहले से ही कई साडी मशहूर कंपनी की गाड़ियां मौजूद हैं और अब कुछ नए ब्रांड भी अपनी गाड़ियां लेकर आ रहे हैं। हर किसम के ग्राहक के लिए कुछ न कुछ है इस सेगमेंट में – चाहे वह फीचर-लोडेड फॅमिली SUV हो या फिर थोड़ी बहुत ऑफ-रोअडिंग करने वाली गाडी। अब, तीन और नए मॉडल लांच होने वाले हैं जल्द ही, जो की इस कम्पटीशन को और भी ज़्यादा बढ़ा देंगे। तो, चलिए इन नए आने वाले मिड-साइज SUVs के बारे में और जानते हैं।
1. टाटा Curvv
Tata Motor की नयी मिड-साइज SUV, Curvv जो की तीन साल बाद आयी है, भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में दिखाई गयी एक कांसेप्ट कार के रूप में है और इसके मिड-2024 तक लांच होने की उम्मीद है। इसमें दो तरह के इंजन विकल्प होंगे – एक ट्रेडिशनल इंटरनल कंबुसशन इंजन (ICE) और एक इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) वर्शन। इससे अलग-अलग तरह के कस्टमर को टारगेट किया जा सकता है, और टाटा को भारत के बदलते व्हीकल मार्किट में एक अच्छा पोजीशन मिल सकता है।
डिज़ाइन के मामले में, Curvv का लुक मॉडर्न और बोल्ड होने की सम्भावना है, जिसमे टाटा के नए डिज़ाइन एलिमेंट होंगे और शायद कुछ Harrier और Safari से लिए गए डिज़ाइन केस भी। इंटीरियर की बात करें तो, Curvv के अंदर काफी जगह होगी, प्रीमियम मटेरियल का इस्तेमाल होगा और एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ, यह कार टेक्नोलॉजी और कम्फर्ट दोनों पर फोकस करेगी।
2. Citroen Basalt
Citroen, जो की एक फ्रेंच कार कंपनी है, भारत के मिड-साइज SUV मार्किट में अपनी नयी SUV बेसाल्ट के साथ एंट्री कर रही है, और इसकी लांच 2024 के दुसरे भाग में होने की उम्मीद है। ये SUV C3 ऐरक्रॉस से एक लेवल ऊपर होगी और टाटा के नए Curvv मॉडल से सीधी प्रतियोगिता करेगी। Basalt में, Curvv के विपरीत, शायद केवल एक ट्रेडिशनल इंटरनल कंबुसशन इंजन ही दिया जायेगा।
Citroen ने अभी तक Basalt के इंटीरियर के बारे में ज़्यादा रेवेअल नहीं किया है, लेकिन अनुमान है की डैशबोर्ड C3 ऐरक्रॉस वाला ही होगा, लेकिन उसमे और भी ज़्यादा फीचर और ऊँचा दर्जे का मटेरियल होगा। Basalt के केबिन में पांच लोगों के लिए काफी जगह और आराम होगा, और इसमें Citroen की विशिष्ट यूरोपियन डिज़ाइन की भी झलक मिलेगी, जो इस SUV को एक अनोखा लुक देगा।
3. Hyundai Alcazar फेसलिफ्ट
Hyundai ने अपनी मशहूर 7-सीटर SUV Alcazar को एक नया लुक दिया है, जिसका फेसलिफ्ट वर्शन मई और जून 2024 के बीच में लांच होने की उम्मीद है। Alcazar 2021 से ही इस सेगमेंट में काफी लोकप्रिय रही है, और अब यह फेसलिफ्ट उसको नए मॉडल के साथ टक्कर देने में मदद करेगा।
यह भी देखिए: अगस्त में होगा नई Mahindra Thar 5-Door लांच, कीमत को लेकर आई बड़ी जानकारी