लम्बी रेंज और तगड़ी परफॉरमेंस के साथ MG ने लांच की नई ES5 इलेक्ट्रिक SUV, देगी टाटा Nexon EV को टक्कर

MG ES5 इलेक्ट्रिक

MG मोटर जो मोरिस गेराज की कंपनी का हिस्सा है जो की भारत में कार मार्किट में एक महत्वपूर्ण कंपनी है। ये कंपनी अपने स्टाइलिश डिज़ाइन, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और अच्छे कीमत के लिए मशहूर है। MG ने हमेशा से भारतीय लोगों की अलग-अलग कार की ज़रूरतें पूरी की हैं। अब MG अपनी ES5 इलेक्ट्रिक SUV लाने वाली है जो एक इलेक्ट्रिक कार होगी। इस से MG दिखा रहा है की वह एनवायरनमेंट-फ्रेंडली कार और नए टेक्नोलॉजी पर ध्यान दे रहे है।

आकर्षित डिज़ाइन और फीचर

MG ES5
MG ES5

MG ES5 इलेक्ट्रिक का डिज़ाइन बोल्ड और मॉडर्न दिया गया है जो देखने में स्मार्ट लगता है और इस्तेमाल करने में भी अच्छा है। इसके बाहर का लुक स्मूथ मिलता है जिसमे फ्रंट वाला हिस्सा बंद है जो इसको स्पोर्टी दिखाता है और हवा के फ्लो को सही करता है जो इलेक्ट्रिक कार के लिए महत्वपूर्ण होता है। इसके पतले हेडलाइट और स्प्लिट ग्रिल्ल इसको एक अनोखा लुक देते हैं और नार्मल डोर हैंडल और सिल्वर रूफ रेल इसकी प्रैक्टिकल ब्यूटी को और बढ़ाता हैं।

बात अब अगर इसमें दिए गए फीचर की करे तो MG ES5 का इंटीरियर ऐसे बनाया गया है की सब कुछ आसानी से इस्तेमाल हो सके और नई टेक्नोलॉजी का फायदा मिले। बीच में एक बड़ा स्क्रीन दिया जा सकता है जो म्यूजिक, वीडियो और मैप दिखाता है जो ड्राइवर के लिए काफी सही होता है। इसमें इजी बटन हैं और फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जो ड्राइविंग को स्पोर्टी फील देता है। और इसके साथ ही इस गाडी में पैनोरमिक सनरूफ से केबिन में एक खुला और फ्रेश फील मिलता है।

दमदार परफॉरमेंस

MG ES5
MG ES5

अब बात अगर परफॉरमेंस की करे तो नई मॉडल में 168 bhp का इलेक्ट्रिक मोटर लगा हुआ होगा जो बिलकुल MG 4 जैसा ही है। अभी तक इसके सारी जानकारियाँ नहीं आई है लेकिन लोग ये भी कह रहे हैं की शायद इसमें लॉन्ग रेंज और एक्सटेंडेड रेंज वर्शन के 201 bhp और 241 bhp के ज़्यादा पावरफुल मोटर भी हो सकते हैं लेकिन अब तक इसके बारे में ऑफिसियल तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

जानिए क्या है कीमत

अब बात अगर इसकी कीमत की करे तो MG ZS EV की भारत में कीमत ₹19 लाख से ₹25.75 लाख (एक्स-शोरूम) तक हो सकती है। हम उम्मीद कर रहे हैं की ES5 भारत में ZS EV की जगह ले सकता है लेकिन अभी तक इस बारे में कोई ऑफिसियल कन्फर्मेशन नहीं आई है। इंटरनेशनल मार्किट में ES5 को MG 4 से ऊपर रखा जायेगा और यह ज़्यादा बिकने वाली कार बनाने का टारगेट करेगा।

यह भी देखिए: केवल ₹2,581 की शुरुवाती EMI पर मिलेगी Yamaha की स्टाइलिश व पावरफुल मोटरसाइकिल

Leave a comment