नई मारुती सुजुकी डिजायर में अब आपको मिलेंगे सनरूफ जैसे सबसे प्रीमियम फीचर, जानिए क्या रहेगी कीमत

11 नवंबर को लांच होगी नई मारुती सुजुकी डिजायर जिसमे अब मिलेंगे सनरूफ जैसे आधुनिक फीचर

मारुती सुजुकी जो की एक ग्लोबल ऑटोमोटिव कंपनी सुजुकी मोटर कारपोरेशन की एक सब्सिडियरी है जो भारत की कार मार्किट में एक बड़ा नाम है। यह अपनी रिलाएबल, फ्यूल-एफ्फिसिएंट और अफोर्डेबल गाड़ियों के लिए जानी जाती है और हमेशा से भारतीय ग्राहकों की अलग-अलग ज़रूरतों को पूरा करती आई है। Dzire जो की एक मषहूर कॉम्पैक्ट सेडान है अब 2025 में एक मेजर अपडेट लेने वाली है जो मारुती सुजुकी के इनोवेशन और स्टाइल के प्रति कमिटमेंट को दिखाती है।

आकर्षित डिज़ाइन और फीचर

2025 मारुती सुजुकी Dzire
2025 मारुती सुजुकी Dzire

2025 मारुती सुजुकी Dzire का नया डिज़ाइन पिछले मॉडल से काफी बदल गया है जो इसे और भी बोल्ड और मॉडर्न लुक देती है। इसके फ्रंट में एक बड़ी सी नई ग्रिल्ल मिलती है जिसमे हॉरिजॉन्टल क्रोम स्लॉट लगे हुए हैं जो इसे रोड पर और भी आकर्षित बनाते हैं। इस गाड़ी में स्लीक LED हेडलैंप मिलते हैं जो DRLs के साथ आती हैं जो गाड़ी के लुक को और भी स्टाइलिश और आकर्षित बनाते हैं।

अब इस गाड़ी में दिए गए फीचर की बात करते है तो नयी Dzire में बहुत ही बढ़िया फीचर दिए जा रहे हैं जो ड्राइविंग का मज़ा और भी बढ़ा देंगे। डैशबोर्ड के बीच में एक नया 9-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन सिस्टम लगाया गया है जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है जिससे यूजर को बिना किसी रुकावट के आसानी से अपने फ़ोन कनेक्ट करने की सुविधा मिलती है।

दमदार परफॉरमेंस

new dzire 4
2025 मारुती सुजुकी Dzire

बात अब अगर इसके परफॉरमेंस की करे तो नई Dzire में 1.2L का 3-सिलिंडर Z12E पेट्रोल इंजन दिया गया है जो की 82 PS तक की पावर और 112 Nm तक का टार्क देगा। ग्राहकों के पास 5-स्पीड मैन्युअल या फिर AMT गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा और एक CNG वैरिएंट भी मिल सकता है। यह नई Dzire अब मार्किट में हौंडा Amaze, टाटा Tigor और हुंडई औरा के साथ और भी तगड़ी टक्कर देगी।

विशेषताविवरण
इंजन1.2L 3-सिलिंडर Z12E पेट्रोल
पावर 82 PS
टार्क112 Nm
ट्रांसमिशन 5-स्पीड मैन्युअल और AMT

जानिए क्या होगी कीमत

अब बात अगर इसके कीमत की करे तो 2025 मारुती सुजुकी Dzire की प्राइस स्ट्रेटेजी सबकॉम्पैक्ट सेडान केटेगरी में काफी अच्छी रखी गयी है। बेस मॉडल की शुरूआती कीमत लगभग ₹6.56 लाख तक हो सकती है और उम्मीद है की टॉप मॉडल की कीमत ₹9.39 लाख तक पहुँच सकती हैं। यह कीमत आज के मार्किट और ग्राहकों की उमीदो के हिसाब से सेट की गयी है जो नए फीचर और अच्छे परफॉरमेंस के साथ वैल्यू देती है। मारुती सुजुकी इस नई डिजायर को आने वाली 11 नवंबर 2024 को लांच कर रही है जिसका लोगों को काफी लम्बे समय से इंतज़ार था। 11 नवंबर को कंपनी इसके इंजन, फीचर व टेक्नोलॉजी के बारे में काफी जानकारी देगी व उम्मीद है की इस गाडी की बुकिंग भी उसी दिन से शुरू हो सकती हैं।

यह भी देखिए: भारत की सबसे कम्फ़र्टेबल गाडी टोयोटा Innova Crysta मिलेगी इतने आसा EMI प्लान के साथ

Leave a comment