52Km/l की बढ़िया माइलेज के साथ मिलेगी नई बजाज पल्सर 125 बाइक, जानिए कीमत और ईएमआई प्लान

अब नई बजाज पल्सर 125 मोटरसाइकिल में मिलेंगे ज्यादा फीचर और बढ़िया 52km/l की माइलेज

बजाज ऑटो जो एक बड़ी भारतीय टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी है जो की लम्बे समय से रिलाएबल और सस्ते व्हीकल बनाती आ रही है। यह मोटरसाइकिल और स्कूटर की अलग-अलग वैरायटी के लिए मशहूर है और बजाज हमेशा भारतीय लोगो की ज़रूरतों को समझता है। Pulsar 125 जो की एक मशहूर कम्यूटर बाइक है यह दिखाता है की बजाज स्टाइलिश और एफ्फिसिएंट ट्रांसपोर्टेशन सलूशन देने के लिए कितना कमिटेड है। चलिए जानते है बजाज Pulsar 125 के फीचर के बारे में।

आकर्षित डिज़ाइन और फीचर

बजाज Pulsar 125
बजाज Pulsar 125

बजाज Pulsar 125 का डिज़ाइन बहुत ही बढ़िया देखने को मिलता है जो इसकी स्पोर्टी हेरिटेज को दिखाता है और इस बाइक को रोज़ाना इस्तेमाल के लिए भी सूटेबल बनाती है। इस बाइक का स्लीक लुक मस्कुलर फ्यूल टैंक और शार्प लाइन से मिलता है जो की हेडलैंप से टेल तक जाता है और इससे एक एयरोडायनामिक शेप मिलता है। साथ ही मोटरसाइकिल का फ्रंट हिस्सा काफी एग्रेसिव देखने को मिलता है जिसमे स्टाइलिश और एंगुलर LED हेडलैंप दिए गए हैं जो बहुत अच्छी विजिबिलिटी देते हैं।

बात अब अगर इसमें दिए गए फीचर की करे तो बजाज Pulsar 125 में बहुत सारी मॉडर्न टेक्नोलॉजी और फीचर दिए गए हैं जो राइडिंग को और भी अच्छा बनाते हैं। इस बाइक में कंबाइंड ब्रैकिंग सिस्टम (CBS) मिलता है जो सुरक्षा को बढ़ाता है। ये सिस्टम फ्रंट और रियर व्हील पर ब्रैकिंग फाॅर्स को मिलाता है जिस से बाइक जल्दी रूकती है और सतोप्पिंग दूरी कम होती है। यानि जब आप ब्रेक लगाते हैं तो बाइक आसानी से रुक जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

बजाज Pulsar 125
बजाज Pulsar 125

अब बात अगर परफॉरमेंस की करे तो बजाज Pulsar 125 की परफॉरमेंस बहुत अच्छी देखने मिलती है जो उन लोगों के लिए है जो राइडिंग में एफिशिएंसी और मज़ा दोनों चाहते है। इस बाइक में 124.4 cc का एयर-कूल्ड इंजन मिलता है जो की 11.8 PS की पावर देता है जब इंजन 8500 rpm पर होता है। इसका टार्क 10.8 Nm होता है जब इंजन 6500 rpm पर होता है। इसका ये सेटअप बाइक को अच्छा चलाने में मदद करता है जिससे ये सिटी ट्रैफिक में आसानी से चली जाती है।

फीचरविवरण
इंजन124.4 cc एयर-कूल्ड इंजन
पावर 11.8 PS
टार्क10.8 Nm

जानिए क्या है कीमत

अब बात अगर इस गाड़ी के कीमत की करे तो बजाज Pulsar 125 की प्राइसिंग स्ट्रेटेजी इसे एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल सेगमेंट में आगे रखती है जिससे ये बाइक काफी लोगों के लिए सस्ती और आसान है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत बेस वैरिएंट के लिए ₹81,843 से शुरू होती है और हायर-स्पेस कार्बन फाइबर सिंगल सीट वैरिएंट की कीमत ₹97,133 तक जाती है। मतलब ये बाइक अलग-अलग फीचर के साथ अलग-अलग दामों पर मिलती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (20%)EMI
Bajaj Pulsar 125 Neon Single Seat81,84316,3681,747
Bajaj Pulsar 125 Carbon Fiber Single Seat92,88318,5772,059
Bajaj Pulsar 125 Carbon Fiber Split Seat97,13319,4272,149

यह भी देखिए: नई मारुती सुजुकी डिजायर में अब आपको मिलेंगे सनरूफ जैसे सबसे प्रीमियम फीचर, जानिए क्या रहेगी कीमत

Leave a Comment