MG मोटर और स्कोडा लांच करेंगे अपनी नई 7-सीटर गाड़ियां जो देंगी टोयोटा फार्चूनर को टक्कर
अभी के समय में भारत में SUV सेगमेंट की मार्किट काफी तेज़ी से बढ़ रही है व सभी ऑटोमोटिव ब्रांड ने हर कीमत रेंज में अपनी SUV स्टाइल गाड़ियों को लांच कर दिया है। इस सेगमेंट का इतनी तेज़ी से बढ़ने का कारण है कम्फर्टेबले ड्राइव, बढ़िया ऊंचाई, और बढ़िया परफॉरमेंस। अभी देश में अगर बात करें फुल-साइज SUV की तो आपको केवल एक ही नाम मिलेगा जो है टोयोटा फार्चूनर। ये एक प्रीमियम व रफ़ एंड टच SUV है जो 7-सीटर ऑप्शन के साथ आती है।
इस गाडी को आप RWD और AWD दोनों ऑप्शन में खरीद सकते हैं। टोयोटा Fortuner को अभी तक देश में कोई भी टक्कर देने वाली गाडी नहीं आई है जो इनकी सेल को कम कर सके। लेकिन अब 2025 के ऑटो एक्सपो में आपको 2 नई 7-सीटर गाड़ियां देखने को मिलेंगी जो Fortuner के सेगमेंट की होंगी। इनमे शामिल होगी स्कोडा की Kodiaq और MG मोटर की नई फेसलिफ्ट ग्लॉस्टर। आइये जानते हैं दोनों गाड़ियों की डिटेल व देखते हैं क्या ये Fortuner को टक्कर देने में सक्षम होंगी।
1. MG ग्लॉस्टर फेसलिफ्ट
MG मोटर भारत में आज एक जानी मानी ऑटोमोटिव ब्रांड बन चुकी है जिनकी प्रीमियम गाड़ियों को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं । इस ब्रांड की सबसे पावरफुल व सबसे बड़ी गाडी है ग्लॉस्टर। ये एक प्रीमियम 7-सीटर SUV है जिसमे आपको सभी आधुनिक फीचर और बढ़िया परफॉरमेंस मिल जाती है। अब काफी लम्बे समय के बाद MG मोटर अपनी ग्लॉस्टर का नया फेसलिफ्ट मॉडल लांच करने जा रहा है जो पूरी तरह से एक नए डिज़ाइन में आपको देखने को मिलेगा। इस गाडी को ब्रांड 2025 के ऑटो एक्सपो में रिवील करने जा रहा है। एक्सपो के दिन हमे इस गाडी की ज्यादा जानकारी और कीमत का अनुमान मिलने की उम्मीद है।
2. स्कोडा Kodiaq फेसलिफ्ट
स्कोडा कोडिअक एक प्रीमियम व हाई-परफॉरमेंस लक्ज़री गाडी है जो भारतीय मार्किट में पहली मिलती थी। अब कंपनी इस गाडी का नया फेसलिफ्ट मॉडल लांच करने जा रही है जिसमे आपको एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक के फीचर और तगड़ी परफॉरमेंस मिलने वाली है। इस नई स्कोडा कोडिअक गाडी में आपको अब सेफ्टी में ADAS जैसे काफी सारे फीचर भी देखने को मिलेंगे। ये एक प्रीमियम गाडी है jiska लांच के बाद MG ग्लॉस्टर, टोयोटा फार्चूनर, और जीप मेरिडियन से मुकाबला होगा।
यह भी देखिए: Moto Guzzi V85 TT है दुनिया की सबसे पावरफुल बाइक में से एक – जानिए क्या है कीमत?